![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/sul-t.jpg?x10455)
* शीघ्र इंजी कॉलेज में सबस्टेशन
अमरावती/ दि. 11-शहर के विस्तार को देखते हुए लोगों को अविरत बिजली सप्लाई हेतु 33 केवी के 4 नये सबस्टेशन मंजूर किए गये हैं. फंड भी आ गया है. जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने से उपकेन्द्र शुरू करने में दिक्कत आ रही है. गर्मियों को देखते हुए सबस्टेशन शुरू करने तत्काल जमीन हस्तांतरण पूर्ण करने के निर्देश विधायक सुलभा खोडके ने सोमवार को महावितरण को दिए. बैठक में राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, कार्यकारी अभियंता संजय सराटे, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता प्रशांत फुटाणे, सुधीर वानखडे, विपिन श्रीराम, यश खोडके, कैम्प केन्द्र के सहायक अभियंता प्रफुल्ल देशमुख, कडबी बाजार सेंटर के सहायक अभियंता मंगेश फुटाणे, शेगांव सेंटर के प्रशांत गोस्वामी, राजकमल सेंटर के राजेश जरोदे, मंडल कार्यालय के पीआर वासनकर आदि सहित अन्य उपस्थित थे.
सामने गर्मियां, शीघ्रता करें
सोमवार को विधायक महोदया ने महावितरण के अभियंता व अधिकारियों से मीटिंग लेकर चर्चा की. उन्हें शीघ्र शुरू होनेवाली गर्मी की सीजन और उसमें बढने वाली बिजली की मांग को देखते हुए सबस्टेशन स्थापित करने के काम में तेजी लाने कहा. उसी प्रकार नवसारी उपकेन्द्र पर भार बढने के कारण शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर में सबस्टेशन शुरू करने का मार्ग प्रशस्त किया. ट्रांसपोर्ट नगर और रहाटगांव आयटीआई के पास भी सबस्टेशन प्रस्तावित है. वहां जगह उपलब्ध नहीं हो पायी हैं.
जिला नियोजन के काम
महावितरण व बिजली सप्लाई संबंधी जिला नियोजन समिति से स्वीकार कामों पर भी विधायक खोडके ने इस समय चर्चा की. उन्होंने उपलब्ध फंड से देखभाल और मरम्मत के काम तत्परता से करने कहा. उसी प्रकार ग्राहकों की बढती संख्या को देखते हुए नवसारी समान कडबी बाजार और वडाली सेंटर का विभाजन कर भूमिगत बिजली कनेक्शन के काम शीघ्र कर स्टैंड बाय केबल शुरू करने की तसल्ली कर लेने कहा. नई डीपी, पोल लगाने, शिफिंटग करने के काम में गति लाने का निर्देश विधायक ने दिया.
12 करोड फंड स्वीकृत
विधायक खोडके ने बताया कि महावितरण संबंधित नागरी सेवा सुविधाओं के लिए 12 करोड का फंड स्वीकृत किया गया है. जिसमें विविध काम तत्काल करने के लिए उन्होंने अभियंता और अधिकारियों को निर्देश दिए है. कामों का बजट तत्काल बनाकर और जल्दी टेंडर प्रोसेस करने कहा गया.