अमरावती

4 को उर्जा मंत्री के घर पर हल्लाबोल

विदर्भवादियों ने किया ऐलान

  • बिजली बील माफ करने की मांग

अमरावती/दि.28 – कोरोना काल में सभी का रोजगार जाने के कारण सामान्य से लेकर आमो-खास लोगों के आय स्त्रोत पुर्ण रुप से बंद होने के चलते बिजली नियामक मंडल द्बारा दिए गए अंदाजन बिजली बील पुर्ण रुप से माफ करने हेतु विदर्भ राज्य आंदोलन समिति द्बारा नए साल में 4 जनवरी को उर्जा राज्यमंत्री नितीन राउत के घर हल्ला बोल करने का ऐलान किया गया.
रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के एड. वामनराव चटप द्बारा जानकारी दी गई. आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि, चुनाव के पुर्व वर्तमान सरकार ने अपने घोषणा पत्र में राज्य की जनता को मुफ्त बिजली की घोषणा की थी. लेकिन सरकार स्थापित होने के बाद अपने वादे से सरकार मुकर गई. उन्होंने बताया कि, समुचे राज्य में सबसे अधिक बिजली निर्माण विदर्भ में होती है. लेकिन यहा कि, जनता के साथ सदैव सौतेला व्यवहार किया जाता है. मुलत: 2.50 रुपये में तैयार होने वाली बिजली के दाम 5 से लेकर 13 रुपये तक वसुले जाते है. इतनी भारी मात्रा में वसुली के बावजूद भी महावितरण सदैव घाटे में रहने की बात कहती है. राज्य के कुल बिजली उत्पादन सयंत्रों को लगने वाली सामग्री अधिकतर विदर्भ से ही जाती है. राज्य के कुल बिजली उत्पादन 75 प्रतिशत यह विदर्भ में होती है. विदर्भ की जनता को ही प्रदुषण का सामना करना पडता है. बावजूद इसके यहा की नागरिकों से लेकर किसानों तक सभी को बिजली बिल से रियायत नहीं मिलती.
इस सभी बातों का संज्ञान लेते हुए विदर्भ राज्य आंदोलन समिति द्बारा आगामी 4 जनवरी को नागपुर में उर्जामंत्री नितीन राउत के निवास पर हल्ला बोल करने का ऐलान किया गया है. नागपुर के संविधान चौक से ‘विज व विदर्भ मार्च’ निकाला जाएगा. उर्जा मंत्री के घर पहुंच कर ठिया आंदोलन करते हुए घेराव किया जाएगा. करीब 5 हजार से अधिक विदर्भवादी आंदोलन में शामिल होने की जानकारी प्रेसवार्ता में दी गई.
प्रेसवार्ता में एड. वामनराव चटप सहित रंजना मामर्डे, राजेंद्र अगरकर, राम नेवले, ज्ञानेश्वर गादे, रियाज खान, डॉ. विजय कुबडे, आशिष देशमुख, सुभाष धोटे, विनायक इंगोले, सचिन राउत, माधव गावंडे, सतिश प्रेमलवार, अशोक हांडे, अशोक घोडे सहित बडी संख्या में विदर्भवादी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button