अमरावतीविदर्भ

४ वेंटिलेटर पर व १४६ ऑक्सिजन पर

(corona positive) कोविड अस्पताल में चल रहा है सभी संक्रमितों का इलाज

प्रतिनिधि/दि.१८

अमरावती – इस समय अमरावती में कोरोना का संक्रमण विकराल रूप धारण करता जा रहा है. जिले में अब तक ९९ लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं ४ मरीजों की स्थिति गंभीर रहने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पडा है. वहीं १४६ कोरोना संक्रमितों को ऑक्सिजन मास्क लगाया गया है. वहीं दूसरी ओर आये दिन कोरोना के नये संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है और सोमवार को तो रिकॉर्ड १६३ नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. कोरोना संक्रमितों की यह स्थिति जिले के लिहाज से चिंता का विषय कही जा सकती है. इसके अलावा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजोें के साथ-साथ अब सारी नामक संक्रामक बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढती जा रही है. जिसके चलते जिला सामान्य अस्पताल में सारी से संक्रमित मरीजोें के लिए चार वॉर्ड तैयार किये गये है और पीडीएमसी में भी एक विशेष कक्ष उपलब्ध कराया गया है. इस समय रोजाना सारी से संक्रमित औसतन ४० मरीज पाये जा रहे है. बता दें कि, सारी से संक्रमित मरीजों में भी कोरोना सदृश्य लक्षण पाये जाते है और इनमें से कई मरीज कोरोना संक्रमित भी होते है. ऐसे में इसे जिले के लिहाज से दोहरी चिंता का विषय कहा जा सकता है.

Back to top button