अमरावती

4 को महिला दिवस पर ‘रिश्ता वही सोच नई’

श्री ओसवाल जैन बहु संघ का आयोजन

* बहुओं के हाथों होगा सासु मां का सम्मान
* सास-बहू एक साथ करेंगी रैंप वॉक
* सांसद नवनीत राणा होगी मुख्य अतिथि
अमरावती/दि.2 – जैन समाज अंतर्गत ओसवाल समाज का प्रतिनिधित्व करनेवाले श्री ओसवाल जैन संघ की इकाई श्री ओसवाल जैन बहू संघ द्वारा विश्व महिला दिवस के औचित्य को साधते हुए आगामी रविवार 4 मार्च को दोपहर 2 से 6 बजे तक ओसवाल भवन में ‘रिश्ता वही सोच नई’ शीर्षक तले अपनी तरह का एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें बहूओं के हाथों सासू मां का सत्कार किया जाएगा. साथ ही सास व बहू की जोडियां एकसाथ रैंप वॉक भी करेंगी. इस कार्यक्रम में जिले की सांसद नवनीत राणा बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगी.
उल्लेखनीय है कि, विश्व महिला दिवस प्रतिवर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है. लेकिन इस बार 7 व 8 मार्च को धुलिवंदन की धामधूम रहेगी. जिसके चलते यह कार्यक्रम तीन दिन पहले 4 मार्च को आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को रितुजा शैलेश कुचेरिया की ओर से स्व. उर्मिला यशकरण कुचेरिया की स्मृति में ‘रिश्ता वही सोच नई’ शीर्षक दिया गया है. इस कार्यक्रम में श्री ओसवाल समाज की 40 वर्ष व इससे अधिक उम्रवाली करीब 125 से 150 महिलाओं यानि सासुओं का स्वागत बहू संघ की बहुओं द्वारा किया जायेगा. साथ ही उनके सम्मान में साँग्स, गेम्स, टैलेंट, रैंप वॉक जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए है. इस कार्यक्रम हेतु समस्त समाज की महिलाओं को प्रत्यक्ष एवं निमंत्रण पत्रिका के साथ आमंत्रित किया गया है. मीनल महिपाल भंसाली की अध्यक्षता में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर सांसद नवनीत राणा के साथ ही श्री ओसवाल जैन संघ के अध्यक्ष संजय आचलिया, कार्यक्रम के प्रायोजक संजय मुनोत, राजेंद्र बुच्चा उपस्थित रहेंगे. साथ ही मंच पर श्री ओसवाल संघ अंतर्गत अन्य संघ महिला संघ अध्यक्ष मंजू गुगालिया, नवयुवक संघ अध्यक्ष निर्मल मुनोत, भारतीय जैन संगठन की महिला अध्यक्ष मंजू ओस्तवाल एवं सचिव नेहा चोपडा मंच साझा करेंगे.
इस कार्यक्रम में समस्त संघों के पूर्वाध्यक्षों व मार्गदर्शकों के साथ समस्त समाज से लगभग 200 महिलाओ की उपस्थिति की उम्मीद है. कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगितायों के विजेताओं को ओसवाल बहू संघ द्बारा आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में समाजबंधुओं से उपस्थित रहने का आह्वान अध्यक्ष डॉ. मीनल भंसाली, सचिव नेहा चोपडा, प्रकल्प अधिकारी अर्चना सिंघवी, रितुजा कुचेरिया, रेखा सामरा, विनिता भंडारी, मोनाली मुणोत, शीतल जांगडा, शुभाली डडडा, विशिता समदरिया, वंदना कोचर आदि ने किया है.

Related Articles

Back to top button