अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदुर रेलवे में पहले दिन 4 रूग्णों ने लिया लाभ

ग्रामीण अस्पताल में डायलिसीस सेंटर

* विधायक प्रताप अडसड के प्रयासों से
चांदुर रेलवे/ दि. 28– स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में विधायक प्रताप अडसड के प्रयासों से नि:शुल्क डायलिसीस सेंटर शुरू किया गया. जिसका लोकार्पण आज अर्चना रोठे के हस्ते हुआ. इस समय आरएनओ डॉ. संदीप हेडवें, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रियंका निकोसे, मेडिकल अधिकारी नम्रता सोनवने उपस्थित थी. पहले दिन 4 मरीजों ने डायलिसीस सेवा का लाभ लिया. किडनी की बीमारी से त्रस्त मरीजों को डायलिसीस कराना पडता है. निजी अस्पतालों में एक बारी में सैकडों रूपए खर्च होते हैं. ऐसे में तहसील स्तर पर चांदुर रेलवे में यह डायलिसीस केन्द्र गरीब रूग्णों के लिए उपयोगी रहेगा.
लोकार्पण अवसर पर भाजपा तहसील अध्यक्ष विवेक चौधरी, शहर अध्यक्ष नंदा वाधवानी, उपसरपंच सोनू शेख, बच्चू वानरे, बबन गावंडे, रवि उपाध्ये, गजानन ठाकरे, गुड्डू बजाज, केशव वंजारी, सचिन जायसवाल, गोलू यादव, अनिकेत सदाफले, जाकीर भाई, मुकुंद यादव, विनय कडू, सुषमा खंडार, अर्चना जगताप, देविका राठोड और अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे.
बॉक्स
5 बेड, कर्मी मुस्तैद
डायलिसीस केन्द्र में 5 बेड उपलब्ध है. उसी प्रकार डॉ. अंकित राउत, कृष्णा इंगोले, चेतना काले और अन्य 4 कर्मचारी मरीजों को सेवा देंगे.

Back to top button