अमरावतीमहाराष्ट्र

मेलघाट में एक ही दिन 4 लोगों की मृत्यु, मचा हडकंप

विधायक केवलराम काले ने भी किया उपजिला अस्पताल का दौरा

धारणी /दि. 17– मेलघाट में मोती माता यात्रा की खुशियों के बीच तहसील में बरोज बुधवार को एक दिन में चार लोगों की मौत ने झकझोर दिया. तहसील में बुधवार को दो दुर्घटनाओं के अलावा अन्य दो मामलों को मिलाकर कुल चार की मौत ने यहां का माहौल गमगीन कर दिया. क्षेत्र के विधायक केवलराम काले ने घटनाओं का संज्ञान लेते हुए उपजिला अस्पताल का दौरा कर स्थिति का जायजा लेकर मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी.
जानकारी के मुताबिक बुधवार 15 जनवरी तहसील के लिए एक काले दिन के रुप में उभरा है. विविध कारणों के चलते तहसील में एक ही दिन में चार लोगों की तहसील में मौत हो गई है. डाबका से सावलीखेडा मार्ग पर अज्ञात ट्रैक्टर की जोरदर टक्कर में संतोष काशीराम चिलात्रे (35) की सडक दुर्घटना में मौत हो गई. संतोष दोपहिया वाहन से घर जा रहे थे. दूसरे हादसे में राणामालूर में दोपहिया के सामने बिल्ली के बीच में आने से गौरव झनकलाल सावलकर (35) की मौत हो गई. जबकि राणामालूर निवासी राजकुमार रामलाल भिलावेकर (30) की हालत गंभीर होने के कारण उसे अमरावती स्थानांतरित कर दिया गया है. धारणी मुख्यालय से 30 किमी दूर बैरागढ गांव की मिठाईबाई साबूलाल सावलकर (60) की दुर्घटना में मौत हो गई. दूसरी और भांडुम और दक्षिण डाभिया बीट सीमा पर गश्त पर निकले एक वनरक्षक को लगभग 70 से 80 वर्ष की उम्र के एक अज्ञात पुरुष का शव मिला. इस प्रकार पिछले बुधवार को धारणी पुलिस स्टेशन में एक ही दिन में चार मौतें हुई. सभी घटनाओं की जांच धारणी पुलिस निरीक्षक अशोक जाधव के मार्गदर्शन में जारी है.

* विधायक काले ने दी अस्पताल को भेंट
धारणी उपजिला अस्पताल में एक ही दिन में चार लोगों की मौत होने की जानकारी मिलते ही विधायक केवलराम काले ने यहां के उपजिला अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी. इसके साथ ही उपजिला अस्पताल में मरीजों की देखभाल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को सख्त हिदायत दी. इस समय विधायक केवलराम काले के साथ भाजपा नेता लक्ष्मीकांत पाटिल, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. दयाराम जावरकर, विधायक के स्वीय सहायक राहुल सोनोने, उत्तम मोडक, आकाश खैरकर, स्वप्निल मोहोड तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button