अमरावतीमहाराष्ट्र
विभिन्न हादसों में 4 लोगों की मौत
वर्धा/दि.11 – वर्धा और अमरावती जिले में हुई अलग-अलग सडक दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए. वर्धा में वर्धा-नागपुर हाईवे पर गुरुवार रात आयशर से बाइक टकरा गई. हादसे में सेलू निवासी वैभव राऊत और आलोक उईके की मौत हो गई. वैभव व आलोक बाइक से शराब ला रहे थे. पुलिस ने इनका पीछा किया. आलोक ने बाइक तेज भगाई और सडक किनारे खडे आयशर से टकरा गई. दूसरी ओर अमरावती की चांदुर बाजार तहसील में ऑटो और अल्टो कार के बीच गुरुवार शाम हुई भिडंत में दो बुजुर्गों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए.