अमरावती

एक दिन में 4 लोगों ने किया प्लाज्मा दान

कोरोना महामारी में आगे रहे है लोग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – कोरोना महामारी के दौर में जरुरतमंद मरीजों को प्लाज्मा की जरुरत पड़ने पर अब लोग प्लाज्मा दान करने के लिये आगे आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोग प्लाज्मा दान कर अपना योगदान दे रहे हैं. बुधवार को एक साथ चार लोगों ने अंबापेठ स्थित बालाजी ब्लड बैंक में पहुंचकर प्लाज्मा दान किया.
प्लाज्मा डोनेट करने वालों में प्रणित करवा, आशीष राठी, अमित तिडके व प्रशांत कवारे का समावेश रहा. इस समय बालाजी ब्लड बैंक के मनीष दारा, दिनेश बूब रक्तदान समिति के दिनेश बूब, अमित करवा,पवन भूतड़ा, अमित मोतीवाला,राजवीर तायडे,नील माहेश्वरी, राजू शर्मा, मंगेश ठाकरे, मोहित सारडा और समिति के सदस्य उपस्थित थे. ये सभी जरुरतमंद मरीजों को प्लाज्मा उपलब्ध कराने के लिए सहयोग कर रहे हैं.

Back to top button