अमरावती

विचित्र सडक दुर्घटना में 4 लोग घायल

अज्ञात कार चालक वाहन के साथ फरार

* दर्यापुर से अमरावती मार्ग पर के लखापुर फाटे की घटना
दर्यापुर/दि.13 – दर्यापुर से अमरावती मार्ग के लखापुर फाटे के पास कल गुरुवार की शाम 7 बजे विचित्र सडक दुर्घटना हुई. अमरावती से दर्यापुर से आने वाली तेज गति से चल रही अज्ञात कार ने एक मोटर साइकिल को पीछे से टक्कर मारी. इस टक्कर में लडखडाती हुई जा रही मोटर साइकिल ने सामने चल रही साइकिल सवार को टक्कर मारी. इस विचित्र सडक दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.
विचित्र सडक दुर्घटना में घायल हुए चोरों सडक किनारे पडे थे. इस दुर्घटना की जानकारी मरीज सेवक किरण होले व राहुल भुंबर को मिलते ही उन्होंने दर्यापुर के सरकारी अस्पताल से एम्बुलेंस बुलाकर तत्काल गंभीर घायलों को उपजिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया. इस विचित्र सडक दुर्घटना में गंभीर घायल सुधाकर नारे (60, लखापुर) की हालत नाजूक होने के कारण अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. जबकि इसी हादसे में घायल गजेंद्र खोटरे (45, उगवा, जिला अकोला) व अन्य दो घायलों को दर्यापुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. घायलों पर इलाज जारी है. पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.

Back to top button