अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विस्फोटक लाईसेंस का उल्लंघन करने वाले 4 लोग धरे गये

ग्रामीण एलसीबी ने की कार्रवाई

अमरावती/दि.30 – नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत येरड पुनर्वसन धामक परिसर में 3 ट्रैक्टरों में खतरनाक विस्फोटक रखे होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा, तो वहां पर कॉम्प्रेसर युक्त 3 ट्रैक्टर सहित जिलेटीन की 487 छडे, डिटोनेटींग केबल (नोनल) के 444 नग व डिटोनेटींग केबल (ईडी) के 41 नग एकसाथ लापरवाहीपूर्वक रखे हुए पाये गये. इस समय मौके पर मौजूद 3 लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने यह पूरा माल दिलीप बाभुलकर का रहने की बात बताई. ऐसे में दिलीप बाभुलकर को मौके पर बुलाकर इन विस्फटकों और इससे संबंधित लाईसेंस एवं बिल के बारे में पूछताछ की गई, तो दिलीप बाभुलकर कोई समाधानकारक जवाब नहीं दे पाया. जिसके चलते पुलिस ने 4 लाख 34 हजार 545 रुपए मूल्य के इस पूरे माल को जब्त कर लिया.
साथ ही इस मामले में दिलीप हरिभाउ बाभुलकर (48, ओंकारखेडा नांदगांव खंडे.) तथा विनोद तिवारीप्रसाद मलकाम (24), चंद्रशेखर तिवारीप्रसाद मलकाम (32) व अक्षय चिंतामन मलकाम (28, तीनों करपोटा, तह. सियाबल, जि. सीधी, मप्र निवासी) के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें अपनी हिरासत में लिया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई सागर हटवार, श्रेणी पीएसआई मूलचंद भांबुरकर व पुलिस कर्मी अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे व हर्षल घुसे के पथक द्वारा की गई.

Back to top button