4 बच्चों के अश्लील वीडियों, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर
अमरावती साइबर पुलिस ने 4 मामले किए दर्ज
* दिल्ली के एनसीएमईसी ने अमरावती आयुक्त कार्यालय को भेजी रिपोर्ट
अमरावती/दि.22– देश की राजधानी दिल्ली के एनसीएमईसी केन्द्र ने अमरावती पुलिस आयुक्त कार्यालय को भेजी एक रिपोर्ट चौंकानेवाली है. इसमें बताया गया कि अमरावती शहर के एक आयपी एड्रेस से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 4 बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड किए गये है. इस आधार पर साइबर पुलिस ने चार अलग- अलग मामले दर्ज किए है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में एनसीएमईसी यह लापता बच्चों का पता लगाने और उनके खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करता है. इसलिए यदि किसी पुलिस स्टेशन में किसी लापता बच्चे की शिकायत मिलती है तब संबंधित पुलिस सर्वप्रथम लापता बच्चों की जानकारी एनसीएमईसी वेबसाइट पर अपलोड करती है. बता दे कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, युट्यूब पर छोटे- छोटे वीडियो अपलोड करने का चलन बढ रहा है. इसी लत के अश्लील शॉर्ट वीडियो अपलोड कर अधिक से अधिक लाइक, शेयर और कमेंट पाने का चलन भी शुरू हो गया है. लाइक व कमेंट के लालच में अनेक युवक-युवतियां अपने अश्लील वीडियो भी अपलोड करने लगे है. वही कुछ नराधम छोटे युवक-युवतियों के अश्लील वीडियो अपलोड करते है. केन्द्रीय एनसीएमईसी संगठन की साइबर इकाई सोशल मीडिया पर वीडियो की खोज करती है और उस आयपी एड्रेस के बारे में जानकारी इकट्ठा करती है. पश्चात अपलोड किए गये वीडियो की जानकारी संबंधित शहर के पुलिस आयुक्त कार्यालय को भेजते है, जहां उनका आयपी एड्रेस होता है. पश्चात संबंधित पुलिस साइबर थाने में मामला दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू करती है. केन्द्रीय एनसीएमईसी ने मई 2024 में फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपलोड किए 4 बच्चों के अश्लील वीडियो की जानकारी आयपी एड्रेस सहित कुछ दिन पहले अमरावती पुलिस आयुक्तालय को भेजी है. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने साइबर के थानेदार अनिकेत कासार को इस प्रकरण में मामला दर्ज करने के आदेश दिए है. इसके मुताबिक 4 मामले दर्ज किए गये हैं.