अमरावती/ दि.१५– खरीफ सीजन की तैयारियां शुरू हो गई है. कृषि विभाग की ओर से बीज, खाद व कीटनाशको की जांच शुरू की है. अभी तक ६ नमूने अप्रमाणित दिखाई दिए है. बीजों व कीटनाशको की रिपोर्ट प्रयोगशाला से न आने का बताया गया.
सीजन के शुरूआत में कृषि विभाग अप्रैल से जून महिने में बीज, खाद व कीटनाशको की जांच करते है. वे उपयोग के लायक है या नहीं इसकी जांच करके वह प्रमाणित करते है. विभागीय सहसंचालको के कार्यालय में रहनेवाले प्रयोगशाला की खाद, बीज व कीटनाशको की जांच की जा रही है. उसकी रिपोर्ट पर प्रमाणीकरण निर्भर है.
प्रयोगशाला ने सोयाबीन, कपास, तुअर व मुख्य फसल सहित अन्य फसल के बीज १६४ का लक्ष्यांक रख १५० नमूने लिए है. उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है, ऐसा बताया है. खाद के ८५ में से ४४ नमूने लिए गये हैे १७ नमूने की रिपोर्ट आ गई है. उसमें से ६ नमूने अप्रमाणित किये गये है. वे पुनर्जाच के लिए भेजे जायेेंगे. ऐसी जानकारी विभागीय कृषि सहसंचालको के कार्यालय को प्रयोगशाला ने दी. कीटनाशको की जांच की रिपोर्ट अभी तक प्रलंबित होने का बताया गया है. ३० नमूने का उद्देश्य रखा गया था. जिसमें से ४ नमूने लिए गये है.