अमरावती

4 स्क्रिन वाले मीराज मल्टीफ्लैक्स प्रारंभ

दर्शकों का फिल्म देखने का अनुभव होगा शानदार

रिक्लाइनर सीटें
अमरावती दि.22- बडनेरा रोड स्थित तापडिया सिटी सेंटर में मीराज मल्टीफ्लैक्स का शुभारंभ हाल ही में हो गया है. अमरावती के दर्शकों के लिए आरामदायक रिक्लाइनर सीटों के साथ 4 स्क्रीन वाला यह मल्टीफ्लैक्स शुरु हो जाने से युवा वर्ग खासा उत्साहित है. दिवाली सीजन से ठीक पहले मल्टीफ्लैक्स आरंभ होने से लोगों का त्यौहार का उत्साह निश्चित ही बढेगा.
मीराज सिनेमा के प्रबंध निदेशक अमित शर्मा ने कहा कि, अमरावती जैसे शानदार शहर में उनका पहला मल्टीफ्लैक्स प्रारंभ करते हुए बडा गौरव वे महसूस कर रहे है. उन्होंने उम्मीद जताई कि, अमरावती के सिने प्रेमियों को मीराज की सेवा-सुविधा आनंदित करेंगी. बढिया बैठने की सीट होने के साथ हवा में घुलमिल जाने वाले साउंड सिस्टम से मनोरंजन का रोमांच और आनंद बढ जाएंगा. शर्मा ने कहा कि, अमरावती के लोगों को उनकी सेवा, तकनीक और डिझाइन अवश्य पसंद आएगी, जो मनोरंजन का एक नई श्रेणी गढने जा रहे हैं. भारत भर के 73 शहरों में 163 मल्टीफ्लैक्स शुरु होने जा रहे है. जिनमें 692 स्क्रीन पर मनोरंजन का आनंद दर्शक लूटने वाले हैं.

Back to top button