* सराफा दुकान में चोरी करने के इरादे से आये थे चारों
अचलपुर, दि.1- कल शुक्रवार 31 दिसंबर की रात जहां सारा शहर नये साल का स्वागत करने एवं जश्न मनाने में मशगूल था. उसी समय जुडवां शहर में पुलिस द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ गश्त लगायी जा रही थी, ताकि कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखा जा सके. पुलिस की इसी सतर्कता के चलते परतवाड़ा शहर में चोरी के इरादे से भटक रहे चार चोरों को परतवाडा पुलिस ने जयस्तंभ चौक परिसर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
बता दें कि, विगत कुछ दिनों से शहर में चोरी की घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. इसके तहत वर्ष 2019 में ईश्वर पन्नालाल सराफ की दुकान को फोड़कर 75 लाख रुपये का माल ड़कैत उड़ा ले गये थे. वहीं आठ दिन पूर्व चेडे सराफा दुकान को फोड़ने का प्रयास भी किया गया था. साथ ही बीती रात परतवाडा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले श्रीनिवास मार्ग माऊली सराफ दुकान में चोरी करने का प्रयास किया गया. किंतु यह प्रयास सफल होने से पहले ही चोरी के उद्देश से आये शातिर चोरों को परतवाड़ा पुलिस ने जयस्तंभ चौक परिसर से अपनी गिरफ्त में लिया है. इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किये गये चारों आरोपी मूलत: जालना के निवासी बताये गये है, जिनके नाम गणेश वामनराव जाधव (22, रा. भंगी मोहल्ला, जालना), निलेशसिंग सुकूसिंग (19, लोदी मोहल्ला, जालना), विजय उर्फ कृष्णा राजपुत (30, भंगी मोहल्ला, जालना) तथा रोहीत कैलास बहराशी (जालना) पता चले है. इन चारों के खिलाफ परतवाडा पुलिस ने भादंवि की धारा 399 व 402 के तहत मामला दर्ज किया है. यह कार्यवाही परतवाड़ा थाने के थानेदार संतोष टाले व उनकी टीम द्वारा की गई. गिरफ्तार किये गये चोरों का अचलपुर के उपजिला अस्पताल में मेडीकल किया गया. जिसके बाद इन चोरों को न्यायालय में पेश किया जायेगा.
* सराफा एसो. ने पुलिस का किया अभिनंदन
परतवाडा पुलिस द्वारा की गई शानदार कार्यवाही के चलते अचलपुर-परतवाडा जुड़वां शहर के सराफा असोसिएशन के पदाधिकारियों ने थानेदार संतोष टाले व उनकी टीम का अभिनंदन किया है. इस अवसर पर सराफा एसो. के अध्यक्ष सुरेश अटलानी, उपाध्यक्ष दिवाकर कीटुकले व डागाजी सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे.