अतिवृष्टि बाधित 4 हजार 596 किसानों को नहीं मिला मुआवजा
भाजपा की जागो सरकार आंदोलन की चेतावनी
अमरावती/दि.12- मोर्शी तहसील में दिसंबर 2019 व जनवरी 2020 में अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों का नुकसान हुआ. कुल 4 हजार 596 किसानों को यह अतिवृष्टि नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है. इसलिए आगामी 15 दिनों के भीतर संबंधित किसानों को अतिवृष्टि नुकसान मुआवजा राशि का वितरण किया जाए. अन्यथा किसानों के साथ जिलाधीश कार्यालय के सामने जागो सरकार आंदोलन किया जायेगा, ऐसी चेतावनी भाजपा नेता तथा पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने जारी की है.
डॉ. अनिल बोंडे ने बताया कि क्षेत्र के 4 हजार 596 किसानों को नुकसान भरपाई देने के लिए 4 करोड 52 लाख 15 हजार 472 रूपये की जरूरत है. यह निधि तुरंत उपलब्ध कराने की मांग डॉ. अनिल बोंडे ने की. पिंपलखुटा क्षेत्र के लेहगांव, दहसूर, उत्खेड में अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसल बडी संख्या में खराब हो गई. लेकिन इन किसानों को वर्ष 2020 से अनुदान से वंचित रखा गया है. इसलिए 15 दिनों के भीतर संबंधित अनुदान वितरण नहीं होने पर जिलाधीश कार्यालय के सामने जागो सरकार आंदोलन करने का ऐलान डॉ. अनिल बोंडे ने किया.