4 प्रशिक्षित कर्मचारी कार्यरत हैं अग्निशमन विभाग में फिर भी
स्वप्नील जसवंते बने प्रभारी अधीक्षक
* सैय्यद अनवर के निलंबन के बाद प्रभार था फायरमेन आड़े के पास
अमरावती/दि.20- महानगरपालिका के अग्निशमन विभाग में कार्यरत रहे अधीक्षक सैय्यद अनवर रिश्वत लेने के मामले में निलंबित किये जाने के बाद इस पद की जिम्मेदारी प्रभारी तौर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी फायरमेन शिवा आड़े को सौंपी गई थी. लेकिन अब कार्यशाला (वर्कशॉप) उपअभियंता स्वप्नील जसवंते को अग्निशमन अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया है. इस विभाग में चार प्रशिक्षित कर्मचारी रहने के बावजूद जसवंते को अधीक्षक पद का प्रभार सौंपे जाने से तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक, अग्निशमन विभाग में कार्यरत सैय्यद अनवर कुछ दिन पूर्व एसीबी के जाल में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद उन्हेें निलंबित कर दिया गया. इस कारण उनके पद पर किसी की नियुक्ति आवश्यक थी, लेकिन इस पद की जिम्मेदारी स्वीकारने कोई तैयार नहीं था, इस कारण फायरमेन शिवा आड़े को अधीक्षक पद का प्रभार सौंपा गया था. जबकि अग्निशमन विभाग में राष्ट्रीय अग्निशमन महाविद्यालय नागपुर (नेशनल फायर सर्विस कॉलेज) में 6 माह का प्रशिक्षण लेने वाले चार कर्मचारी कार्यरत हैं. इनमें संतोष केंद्रे, अमित दगदाल, अजय पंधरे, प्रेमानंद सोनकांबले का समावेश है. इसके बावजूद मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के निर्देश पर कार्यशाला उपअभियंता स्वप्नील जसवंते को अधीक्षक के रुप में दमकल विभाग भेजा गया है. जो इस पद के दावेदार है, उन्हें नियुक्त न करते हुए अचानक जसवंते को इस पद का प्रभार सौंपे जाने से तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है.
जसवंते की तरफ सुपरविजन का प्रभार
स्वप्नील जसवंते यह मैकेनिकल इंजीनिअर हैं और मनपा के वर्कशॉप के उपअभियंता हैं. इस वजह से उन्हें अग्निशमन विभाग के सुपरविजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि जो प्रशिक्षित रहता है, उन्हें अधीक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी जाती है. इस कारण दमकल विभाग में कार्यरत संतोष केंद्रे को यह जिम्मेदारी अधीक्षक पद का प्रभार सौंपा गया है. पुणे मनपा में इस तरह का उपयोग किया गया था. इस कारण जसवंते वहां भेजे गए हैं. लेकिन आवश्यक सभी जिम्मेदारी केंद्रे पर रहेगी.
– डॉ. प्रवीण आष्टीकर, मनपा आयुक्त