अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दो हादसों में 4 दुपहिया वाहन भिडे

दोनों हादसे वलगांव थाना क्षेत्र में घटित

अमरावती/दि.26 – विगत 24 घंटे के दौरान वलगांव थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर घटित हादसों में 4 दुपहिया वाहन आपस में भीड गए. जिन्हें लेकर मिली दो शिकायतों के आधार पर वलगांव पुलिस ने दोनों मामलों की जांच करनी शुरु की है.
पहली घटना को लेकर मिली शिकायत के मुताबिक संकेत सुरेश तायडे (28, खारतलेगांव, तह. भातकुली) अपनी ज्युपीटर दुपहिया क्रमांक एमएच-27/डीडी-3432 पर सवार होकर अपने मामा के साथ अमरावती से खारतलेगांव की ओर जा रहे थे, तभी वलगांव के निकट बाबूजी ढाबा के पास सामने से आ रही होंडा सीडी-100 दुपहिया क्रमांक एमएच-27/डीजी-4179 ने उनकी ज्युपीटर दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे संकेत तायडे घायल हो गए.
इसी तरह दूसरा हादसा रेवसा रेलवे ब्रीज के पास घटित हुआ जब प्रवीण नारायण मुंदाने (40, खारतलेगांव, तह. भातकुली) अपनी होंडा स्प्लेंडर दुपहिया क्रमांक एमएच-27/एबी-2383 पर अपनी पत्नी व दो बच्चों को लेकर खारतलेगांव की ओर जा रहे थे तभी रेवसा रेलवे ब्रीज से नीचे उतरते समय मोटर साईकिल क्रमांक एमएच-27/डीवी-5746 के चालक ने अपना वाहन तेज रफ्तार व लापरवाही के साथ चलाते हुए प्रवीण मुंदाने की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे प्रवीण मुंदाने तथा उनकी पत्नी व बच्चे नीचे गिर पडे और मुंदाने की पत्नी को चोट आई. इस समय अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया.

Back to top button