अमरावती

रक्तदान शिविर में ४८ यूनिट रक्त संकलन

टेक अ स्टेप फाउंडेशन का आयोजन

अमरावती/दि. २ – टेक अ स्टेप फाउंडेशन की ओर से हाल ही में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. राज्य के विविध अस्पतालों के ब्लड बैंक में रक्त की किल्लत निर्माण हो रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में ४८ यूनिट रक्त संकलन हुआ. शिविर में प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक सुलभा खोडके उपस्थित थी. उन्होंने शिविर में उपस्थित युवाओं का मार्गदर्शन किया तथा टेक अ स्टेप फाउंडेशन को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर इंडिपेन्डर फुटबॉल अ‍ॅकेडमी अमरावती के अध्यक्ष बालासाहब सोलीव व जसविंदर सिंह नंदा उपस्थित थे. शिविर के लिए प्रभाग के पूर्व पार्षद डॉ.राजेंद्र तायडे व सद्गुरु कोचिंग क्लासेस के संचालक राहुल टोपले का सहयोग मिला. शिविर को सफल बनाने आयोजक पीयूष खोंगल, वैभव राजुस्कर, आनंद क्षत्रिय, पराग अढाऊ, रोशन बनारसे, अभिनव म्हाला, तेजस देशमुख, केतन लवाले, कार्तिक म्हाला, आयूष पाराशर, प्रणव चव्हान, प्रसन्न देशमुख, आदेश बायस्कर, महेश गिरी, सुशांत सुने, प्रतीक शिसट, अक्षय सव्वालाखे, आकाश नानोटक, रूपेश गावंडे, पलाश भोने, अखिल वर्मा, मनमोहक कासदेकर, ऋषिकेश बनारसे ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button