अमरावती

आपत्तिजनक स्थिति में मिले 4 युवक व 3 युवतियां

पुराना बायपास के निकट चल रहा था देह व्यापार

* दर्जनों परिसरवासियों ने राजापेठ थाने पर दी दस्तक
अमरावती/दि.7 – शहर के दस्तुर नगर परिसर में पुराना बायपास मार्ग पर होटल लॉर्ड्स के पीछे स्थित घर में विगत 5 वर्षों से देह व्यापार जारी रहने की शिकायत लेकर गत रोज परिसर के कई लोग राजापेठ पुलिस थाने पहुंचे. पश्चात पुलिस ने मौके पर छापा मारा. तो उस घर में 4 युवक व 3 युवतियां मौजूद पाए गए. जिसमें से दो लडकियां व एक लडका हंगामें का फायदा उठाकर मौके से भाग गए. वहीं शेष को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया.
इस समय परिसरवासियों ने आरोप लगाया कि, होटल लॉर्ड्स के पीछे गली नं. 1 में रहने वाली महिला द्बारा अपने घर के कमरे प्रतिघंटा किराए के हिसाब से लडके-लडकियों को उपलब्ध कराती है. जिसके बारे में विगत 5 वर्षों के दौरान कई बार शिकायत देने के बावजूद भी पुलिस द्बारा उक्त महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Back to top button