अमरावती

अमरावती लोकसभा हेतु 40 आंबेडकरी पक्षों का एकत्रीकरण

रिपाई के (आंबेडकर) राज्यस्तरीय बैठक में निश्चय

* सभी 48 जगहों पर लड़ेगी
अमरावती/दि.12- अमरावती लोकसभा सीट जीतने के लिए विविध छोटे-बड़े 40 आंबेडकरी पक्षों को एक साथ कर लड़ाई की जाएगी. ऐसा दृढ़ निश्चय रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मोहनलाल पाटील ने व्यक्त किया. स्थानीय शासकीय विश्रामगृह में शनिवार 10 जून को आयोजित राज्यस्तरीय बैठक में वे बोल रहे थे.
आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 48 सीटें लड़ने का मानस उन्होंने इस समय व्यक्त किया. इस बैठक में रिपाई (आंबेडकर) पार्टी के राज्यभर के महत्वपूर्ण पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
रिपाई (आंबेडकर) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक निकालजे के निर्देशानुसार पार्टी के अमरावती लोकसभा क्षेत्र प्रभारी राजेंद्र आठवले, प्रदेश सचिव कैलाश मोरे के प्रयासों से पार्टी के महासचिव डॉ. मोहनलाल पाटील की प्रमुख उपस्थिति में इस राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में गिरिधर रौराले व प्रबोधनकार संविधान मनोहरे का पार्टी में प्रवेश हुआ. आगामी लोकसभा चुनाव में अमरावती से रिपब्लिकन पार्टी का ही सांसद चुनकर आएगा, ऐसा विश्वास मनोहरलाल पाटील ने व्यक्त किया. राज्य की लोकसभा की सभी 48 जगहों पर उम्मीदवार खड़े करने के लिए नियोजन करने हेतु आगामी दिनों में दीपक निकालजे के नेतृत्व में मुंबई में विविध छोटी-बड़ी 40 आंबेडकरी पार्टियों के नेताओं की बैठक आयोजित किए जाने की जानकारी इस समय उपस्थित पदाधिकारियों को दी गई.
इस राज्यस्तरीय बैठक में विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र मुनेश्वर (वर्धा), विदर्भ प्रदेश कार्याध्यक्ष राजेंद्र नितनवर (अमरावती), विदर्भ प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष इंगले (बुलढाणा), विदर्भ प्रदेश महासचिव भिमराव डोंगरे (रामटेक), प्रिया खाडे (चंद्रपुर), सारंग जीवने (नागपुर), कुंवरलाल रामटेके (गोंदिया), सुभाष मानकर (यवतमाल), भंडारा जिला अध्यक्ष सतीश बनसोड व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button