![bachhu-kadu-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/08/bachhu-780x470.jpeg?x10455)
प्रतिनिधि/दि.१
अमरावती-महाविकास आघाडी ज्यादा दिनोें तक नहीं टिकेगी, ऐसा दावा विगत कुछ दिनों के दौरान विपक्षी नेताओें द्वारा किया गया है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष देवेेंद्र फडणवीस ने यह स्पष्ट करना चाहिए कि,क्या वे सक्षम विपक्षी नेता है और क्या वे नेता प्रतिपक्ष की अपनी भुमिका पांच साल तक निभा सकेंगे, इस आशय का सवाल पूछते हुए राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दावा किया कि, जिस समय देवेंद्र फडणवीस द्वारा उपरोक्त सवाल का जवाब दिया जायेगा, उस समय हमारे पास भाजपा छोडकर हमारे संपर्क में रहनेवाले ४० विधायकों की सूची उपलब्ध होगी. राज्यमंत्री बच्चु कडू द्वारा किये गये इस दावे के चलते राज्य की राजनीति में जबर्दस्त उबाल आ गया है. उल्लेखनीय है कि, इस समय एक ओर राज्य में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है, वहीं दूसरी ओर दो दिन पूर्व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शिवसेना के साथ सरकार स्थापित करने की तैयारी दर्शायी थी. वहीं नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने ऐसी कोई भी तैयारी करने से इन्कार कर दिया था. साथ ही शिवसेना द्वारा भी ऐसी किसी भी संभावना से स्पष्ट तौर पर इन्कार किया गया था. वहीं अब राज्यमंत्री बच्चू कडू ने भाजपा के ४० विधायक अपने संपर्क में रहने का दावा करते हुए जबर्दस्त राजनीतिक सनसनी मचा दी है. राज्यमंत्री बच्चु कडू के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस जिस दिन अपने सक्षम विरोधी पक्ष नेता होने का दावा करेंगे, हम उसी दिन उन्हें अपने संपर्क में रहनेवाले भाजपा के ४० विधायकों की सूची दिखा देंगे. ज्ञात रहे कि, बच्चु कडू शिवसेना के कोटे से मंत्री बनाये गये है और उनके इस दावे से राज्य में जबर्दस्त राजनीतिक हडकंप व्याप्त है. सरकार स्थिर लेकिन विपक्ष अस्थिर राज्यमंत्री बच्चु कडू ने कहा कि, इस समय राज्य की महाविकास आघाडी सरकार पूरी तरह से स्थिर है और सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करनेवाला विपक्ष खुद अस्थिरता का शिकार है. राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, राज्य की महाविकास आघाडी सरकार अपना पांच वर्ष का कार्यकाल हर हाल में पूरा करेगी.