अमरावती

४७० शिविरार्थियों ने करवाई स्वास्थ्य जांच

महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ का आयोजन

अमरावती/दि. १७- महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ की ओर से क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले और विश्वरत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती अवसर पर रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय, बचत भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. जिले के पत्रकार व उनके परिवार समेत सभी समूह के लिए यह शिविर लिया गया. इस समय ४७० शिविरार्थियों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ लिया. शिविर के उद्घाटन अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, गगन मलिक फाउंडेशन के अध्यक्ष तथा फिल्म अभिनेता गगन मलिक प्रमुखता से उपस्थित थे.शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ हरिदास भालेकर ने किया. उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण शेगोकार ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में जिला शल्यचिकित्सक डॉ.दिलीप सौंदले, जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार, डॉ.ऋषिकेश नागलकर, डॉ.संतोष राऊत, अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ.प्रमोद निरवणे, दंत चिकित्सक डॉ.अभिजीत वानखडे, डॉ.चंदू सोजतिया, साहित्यकार डॉ.कमलाकर पायस, प्रा.संजय शेंडे, मुन्ना राठोड, सुधीर गणवीर, राजेश राजपूत, अरूण तिवारी, पवन श्रीवास्तव, महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ के विभागीय अध्यक्ष नयन मोंढे, कार्याध्यक्ष देविदास सूर्यवंशी, शहर अध्यक्ष अजय श्रृंगारे आदि उपस्थित थे. शिविर दौरान जिला अस्पताल, सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल, जिला महिला अस्पताल के तज्ञ डॉक्टरर्स और उनकी टीम ने सेवा दी. शिविर में विविध बीमारियों के मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा वितरित की गई. शिविर के आरंभ में महापुरूषों की प्रतिमा का पूजन मान्यवरों के हाथों किया गया. प्रस्तावना संगठन के कार्याध्यक्ष देविदास सूर्यवंशी ने रखी. संचालन प्रा.राजरत्न मोटघरे तथा आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष उज्वल भालेकर व आकाश बोरसे ने किया. शिविर को सफल बनाने संगठन के महासचिव शोहेब खान, जिला संगठक मोहित भोजवानी, जिलाध्यक्ष डॉ.अली, अजगर दवावाला, शहर उपाध्यक्ष दिलीप जवंजाल, महिला जिलाध्यक्ष मीनाक्षी कोल्हे, शहरराध्यक्ष सुरुची बनगैय्या, शहर सचिव सागर डोंगरे, जिला कोषाध्यक्ष उज्वल भालेकर, शहर कोषाध्यक्ष स्वप्नील सवाले, अवकाश बोरसे, राजरत्न मोटघरे, सागर तायडे ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button