अमरावती प्रतिनिधि/दि.21 – हाल ही में ग्राम पंचायत के चुनाव हुए. इस चुनाव में 40 सीटों पर भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. जिले में पार्टी को सिंगल हैंडेल सत्ता पर कहीं पर भी नहीं मिली है. लेकिन जिले में कुछ गिनी चुनी ग्राम पंचायतों में ही भाकपा का लाल ध्वज पहुंचाया. सरपंच पद के चुनाव में भाकप ग्रापं सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.
यहां बता दे कि देश के किसान आंदोलन में सक्रिय रहनेवाले भाकपा ने सभी का ध्यान खींचकर रखा हुआ है. इसी पृष्ठभूमि पर पार्टी के जिला सचिव काम्रेड सुनील मेटकर ने मीडिया को जानकारी दी है. उन्हाने बताया कि जिले के 75 फीसदी तहसील में भाकपा ने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से सबसे ज्यादा सफलता नांदगांव खंडेश्वर तहसील में मिली है. इसके अलावा तिवसा, धामणगांव रेल्वे, दर्यापुर, मोर्शी इन स्थलों पर कुछ जगहो पर सीटे मिली है. वहीं कुछ जगहों पर समविचारी पार्टी के साथ सरपंच पद प्राप्त करना संभव होगा. नांदगांव खंडेश्वर तहसील के शिवणी रसूलापुर व वाघोडा में 4-4, फूबगांव में 3, येनस और शेलू नटवा में 2-2 वही वाढोणा में एक सीट पर जीत मिली है. इसी तहसील के धानोरा, खानापुर, मंगरूल चव्हाला में भी पार्टी ने सम्मानजनक लडाई लडी है. मोर्शी के नेरपिंगलाई, तिवसा तहसील की कुर्हा में परंपरागत, ग्राम पंचायत में भाकपा को कुछ प्रमाण में सफलता मिली है. नेरपिंगलाई में 2, कुर्हा में भाकपा में 3 सीटों पर जीत हासिल की है. तिवसा तहसील के शिरजगांव मोझरी व मालेगांव में भाकपा का एक उम्मीदवार जीता है. धामणगांव रेल्वे तहसील के अंजनसिंगी में पार्टी ने 4 सीटे जीती है. चिंचपुर में समर्थित उम्मीदवार विजयी हुए है. इसके अलावा दर्यापुर तहसील के कलासी में 4 सीटो पर कम्युनिष्ट के उम्मीदवार जीते है. नांदगांव खंडेश्वर, दर्यापुर, मोर्शी, धामणगांव रेल्वे व तिवसा इन पांच तहसीलों में मिली सफलता के साथ चांदुर बाजार, अंजनगांव सुर्जी, चांदुर रेल्वे तहसील में भी भाकपा में कुछ ग्राम पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को उतारा था. लेकिन वहां पर सफलता नहीं मिल पायी.