40 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे
मुस्लिम भांड बिरादरी की ओर से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

* मौलवी इकबाल करंजवी ने पढ़ाये निकाह
अमरावती/दि.6– मुस्लिम भांड बिरादरी संस्था की ओर से शहर के पश्चिमी क्षेत्र वलगाँव रोड स्थित रॉयल पैलेस ताज पैलेस में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस सामूहिक विवाह समारोह में भांड बिरादरी के 40 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे. सामूहिक विवाह समारोह में अमरावती, अकोला, नागपुर, बुलढाणा, वाशिम, बुरहानपुर, भोपाल, खामगांव, यवतमाल, हिंगणघाट , श्रीरामपूर, समेत विदर्भ के अलग-अलग शहरों के दूल्हा दुल्हन के विवाह समारोह में सम्पन्न हुए.
सभी निकाह मौलवी इकबाल करंजवी में पढ़ाये, इस समारोह शारिक खान संग फिज़ा परवीन, अब्दुल खान संग नाजिया बानो, शेख फैजान संग यासमीन परवीन, अकरम शेख संग ताहिरा बी , अरमान खान संग नूरजहां परवीन, शेख उबेद संग सुमैया कौसर, फैयाज खान संग फातिमा नसिर, शेख सोहेल संग फरहीन निसा, शेख शाहरुख संग परवीन बानो, शेख रब्बानी संग सबा परवीन, रज्जाक खान संग आफरीन बी, आदिल खान संग नाजिया बानो, शाहबाज खान संग नसरीन बी, शेख मुबारक संग सबा अंजुम, साजिद अली संग नूरजहां बी, सलमान खान संग मुस्कान बानो के साथ ही अन्य निकाह हुए.
सामूहिक विवाह समारोह में पीरज़ादे साजिद मियां बुरहानपुर, हाजी निसार सचिव जमीयत उलेमा ए हिंद शहर अमरावती, हाजी हारून राज कैफे, मोहम्मद आगाज चौधरी शहर अध्यक्ष जमीयत उल कुरेश अमरावती, क्यामुद्दीन भाई समाज सेवक, मोहम्मद तनवीर समाज सेवक, फिरोज खान कातीब केटरेस अमरावती, अब्दुल कहार खान उर्फ गुड्डू प्रमुख उपस्थिती के रूप में उपस्थित रहे. इस सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने में भांड बिरादरी के साथ ही शहर के अन्य समाज सेवी संस्थाओं ने अथक प्रयास किए.