अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती में 40 फेरियां रद्द, 2.3 लाख का नुकसान

मराठा आरक्षण आंदोलन से एसटी पर बुरा प्रभाव

* प्रदेश में रद्द करनी पडी थी 2133 फेरियां
अमरावती/ दि. 21- मराठा आरक्षण आंदोलन के कारण प्रदेश में पथ परिवहन निगम को मुंबई छोडकर अन्य भागों में कुल 2133 फेरियां रद्द करनी पडी. उसी प्रकार एसटी बसें आंदोलकों का आसान निशाना बनी. उस पर पथराव किया गया. जिससे निगम को बस फेरियां रद्द करने के कारण 75 लाख रूपए का नुकसान होने का अंदेशा जताया गया. अमरावती में 40 फेरियां रद्द करनी पडी. उससे 2 लाख 30 हजार से अधिक का नुकसान हुआ हैं. मोटे तौर पर मराठवाडा की तरफ जानेवाली फेरियां रद्द की गई थी.
* सर्वाधिक नुकसान संभाजी नगर में
आंदोलन का सर्वाधिक असर छत्रपति संभाजी नगर विभाग में हुआ. इस विभाग में संभाजी नगर, बीड, जालना, लातूर, नांदेड, धाराशिव, परभणी ऐसे 7 जिला मुख्यालय हैं. जहां से मराठवाडा के विभिन्न गांव शहरों में 9626 फेरियां बसों की होती है. एसटी निगम के अधिकारियों नेे बताया कि पिछले हफ्ते बीड में बस जलाई गई. जिसके बाद 2070 बस फेरियां रद्द की गई. एसटी का कुल 7419414 रूपए का नुकसान होने की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि आज से सभी फेरियां पूर्ववत आरंभ कर दी गई है. अमरावती से आज नांदेड, किनवट, बीड, अंबा जोगाई की तरफ जानेवाली एसटी बसेस नियमित रूप से छोडी गई.

Back to top button