अमरावती

देश के 40 अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट तत्काल लॉक किये जाए

संविधान जागृति अभियान का निवेदन

अमरावती/ दि.20 – ओमिक्रॉन वैरियंट की पार्श्वभूमि पर देश के सभी 40 अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट लॉक किये जाए, इस आशय की मांग को लेकर संविधान जागृति अभियान की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया है कि, हालिया घडी में ब्रिटन सहित विश्वभर में कोरोना के अलावा ओमिक्रॉन वैरियंट की भी दहशत बनी हुई है. देश में ओमिक्रॉन वेैरियंट मरीज मिलने की संख्या काफी कम है, इसलिए सावधानी बरतते हुए विश्वभर से देश में आने वाले लोगों पर पाबंदी लगाना आवश्यक है. इन्हीं लोगों व्दारा देश में ओमिक्रॉन वेैरियंट और कोरोना का प्रसार बडे पैमाने पर हो सकता है. इसलिए देश के 40 अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट लॉक करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय प्रतिक पांढरे, केशव वानखडे, शेख अब्बास, अनंता लांजेवार, विनायक भुरभुरे मौजूद थे.

Back to top button