अकोला बिजनेस सेंटर से 40 लाख का गुटखा जब्त
विशेष पुलिस महानिरिक्षक दल की कार्रवाई
अमरावती/दि.4– विशेष पुलिस महानिरिक्षण चंद्रकिशोर मिणा के दल ने अकोला पुलिस थाना अंतर्गत अकोला बिजनेस सेंटर में छापेमारी कर 40 लाख रुपए से अधिक कीमत का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया. अकोला के पुराना शहर पुलिस थाना हद में आने वाले अकोला बिजनेस सेंटर में बडी मात्रा में गुटखे का स्टॉक रहने की जानकारी विशेष पुलिस महानिरिक्ष के दल को मिली. जिसके आधार पर पथक प्रमुख निलेश देशमुख विगत 4 दिनों से अकोला में थे. 3 मई की रात 9 बजे पडौसी राज्य से एचआर 38 एबी 1579 क्रमांक वाला 16 चक्का ट्रक अकोला बिजनेस सेंटर में आया. तभी एपीआई देशमुख ने छापा मारकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर गुटखे से भरा ट्रक जब्त किया. इस छापेमारी के दौरान मौके पर उपस्थित थे गोडाउन मालिक, ट्रक से गुटखा खाली करने वाले मजदूर व गुटखा मालिक मौके से फरार होने में कामयाब हो गये. पुलिस ने बताया कि, इस ट्रक में टायरों के नीचे गुटखें के बोरे छिपाये गये थे, जिसकी कीमत 40 लाख से अधिक बतायी गई है.
इस घटना में सभी आरोपी मौके से फरार हो गये. जिनकी तलाश की जा रही है. अकोला के कुछ अन्य गोदामों की जांच की जा रही है. यह कार्रवाई विशेष पुलिस महानिरिक्षक चंद्रकिशोर मिणा के पथक प्रमुख एपीआई अजित देशमुख व उनके दल ने की. इस कार्रवाई की जानकारी पर अकोला अपराध शाखा के संतोष महल्ले, थानेदार सेवानंद वानखडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी व अन्य अधिकारियों का ताफा मौके पर पहुंचा था.