अमरावतीमुख्य समाचार

ओपन के 40 विद्यार्थी जा सकेंगे विदेश

कला से लेकर फार्मसी तक विषय

* उच्च शिक्षा विभाग की योजना
अमरावती/दि.4- राज्य सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों हेतु विदेशी संस्थाओं में पदवीं और पदव्युत्तर, डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई हेतु छात्रवृत्ति योजना घोषित की है. जिसमें चुने गए 40 विद्यार्थियों को विदेश में अपनी पसंद की संस्था में पढ़ने और डिग्री डिप्लोमा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार आगामी 14 अगस्त इसकी आवेदन की अंतिम तिथि है.
विज्ञप्ति के अनुसार अभियांत्रिकी और वास्तुकला शास्त्र के सर्वाधिक 16 विद्यार्थी पढ़ने के लिए विदेश जा सकेंगे. कला, विज्ञान, वाणिज्य, प्रबंधन, लॉ और फार्मसी के 4-4 छात्र-छात्राओं को विदेश में पढ़ने की छात्रवृत्ति मिलेगी. इसके लिए कुछ नियम बताए गए ैहै. संचालक डॉ. विनोद मोहितकर ने बताया कि विद्यार्थी अलग-अलग विषय में शोध अर्थात डॉक्टरेट के लिए भी विदेश में पढ़ने जाने का आवेदन कर सकते हैं. डॉक्टरेट के 10 और शेष 30 विद्यार्थी डिग्री डिप्लोमा हेतु ्रआवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थी और उनके माता-पिता अथवा पालक का महाराष्ट्र का निवासी होना आवश्यक है. ऐसे ही विदेश की संस्था का पहले 200 के अंदर विश्व रैंकिंग होना जरुरी है.

Related Articles

Back to top button