मोर्शी जा रहे 40 यात्री बाल-बाल बचे
two wheeler driver को बचाने के चक्कर में निजी बस गिरी गड्ढे में
अमरावती/दि. 11 – आज दोपहर मोर्शी जानेवाली 40-45 सवारियों की जान उस समय बाल-बाल बच गई जब उनकी निजी बस मोर्शी के नजदीक शिरखेड में सडक से उतर गई और गड्ढे में गिर गई. सभी मुसाफिरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. यह हादसा दोपहर एक बजे के दरम्यान होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, पुलिस और यातायात विभाग के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
जानकारी के अनुसार निजी बस अमरावती से मोर्शी जा रही थी. उसमें लगभग 40-45 यात्री सवार थे. इस गाडी पर महालक्ष्मी लिखा है. शिरखेड के पास किसी दुपहिया चालक को बचाने की कोशिश में बस ड्राइवर वाहन से नियंत्रण खो बैठा. बस सडक से नीचे गड्ढे में चली गई. शिरखेड के सभी ग्रामीण और वहां से गुजर रहे लोग बस के यात्रियों को बचाने के लिए दौडे. सभी को सकुशल बाहर निकाला गया. गनिमत रही कि, किसी भी प्रवासी को चोट नहीं आई. समाचार लिखे जाने तक मौके पर तमाशबीनों का जमावडा था.