* महिला सहित दो लोगो पर मामला दर्ज
अमरावती/दि.23- प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए प्रवृत्त कर और प्रतिमाह तीन प्रतिशत ब्याज देने का प्रलोभन दिखाते हुए करीबन 40 लोगों को 2 करोड 45 लाख 50 हजार रुपए का चुना लगाने की घटना प्रकाश में आई है. इस प्रकरण में फ्रेजरपुरा पुलिस ने महादेवखोरी निवासी प्रमोद महाजन की शिकायत पर 20 सितंबर की रात आरोपी सुधीर चक्रे और एक महिला के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता प्रमोद महाजन के साथ 7 लाख रुपए की ठगी की गई है.
शिकायतकर्ता प्रमोद महाजन ने आरोपी को प्रॉपर्टी में निवेश के रुप में 7 लाख रुपए दिए थे. इसके बदले उन्हें प्रति माह तीन प्रतिशत ब्याज देना भी तय हुआ था. शुरुआत में आरोपी ने कुछ रकम वापिस भी की. लेकिन धीरे-धीरे आरोपी सुधीर चक्रे और महिला पैसे देने के लिए टालमटोल करने लगी. विशेष यानी आरोपी ने 39 लोगों से 2 करोड 38 लाख 50 हजार रुपए इसी तरह प्रलोभन देकर दिए रहने की जानकारी शिकायतकर्ता को मिली. पश्चात प्रमोद महाजन ने फ्रेजरपुरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. दूसरी तरफ आरोपी 40 लोगों की मूल रकम और ब्याज के पैसे न लौटाते हुए भाग गए, ऐसा महाजन ने अपनी शिकायत में कहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.