अमरावती – दि.30 मनपा प्रशासन द्बारा कथित रुप से चुपचाप संपत्ति कर में सीधे 40 प्रतिशत की भारी भरकम बढोत्तरी का शहर कांग्रेस कमिटी ने जोरदार विरोध किया है. अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले के नेतृत्व में आनन-फानन में मनपा प्रशासन को निवेदन देकर टैक्स वृद्धि तत्काल रद्द करने की मांग की गई. अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी भी शहर कांग्रेस ने दी है. निवेदन देते समय पूर्व नगर सेवक प्रमोद पांडे, विनोद मोदी, अशोक डोंगरे, शोभा शिंदे, जयश्री वानखडे, राजीव भेले, भैय्यासाहब निचल, रफिक भाई चीकुवाले, देवयानी कुर्वे, अनिल काझी, वंदना थोरात, आशा अघम, राजेश चव्हाण, सलीम बेग, विजय वानखडे, गोपाल धर्माले, सुनील जावरे, गजानन जाधव, सादिक शाह, आशा अघम, नसीम खान, धीरज हिवसे, प्रशांत महल्ले, अब्दूल रफिक पत्रकार, राजा बांगडे, नीलेश गुहे, अमोल इंगले, यासिर भारती, गजानन राजगुरे, विक्की वानखडे, सागर कलाने, संकेत कुलट, गुड्डू हमीद, शक्ति दिक्षित, शक्ति राठोड, असलम सलाट, पंकज मेश्राम, राजेश राजोटे, प्रकाश कोकणे, तनवीर आलम, अरुण बनारसे, धनराज रालेकर, जावेद साबीर, रशीद पठान सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.
* किस आधार पर बढाया टैक्स
बबलू शेखावत ने निवेदन में कहा कि, मनपा ने खामोशी से घर टैक्स बढा दिया. अधिकांश लोग इससे अनभिज्ञ है. मनपा को कानून और नियमों का आधार स्पष्ट कर किस आधार पर संपत्ति कर में बढोत्तरी की गई है. इसका खुलासा करना चाहिए. ऐसे ही शेखावत ने यह भी कहा कि, परिसंपत्तियों का आकलन शुरु है. जिसके आधार पर टैक्स एक बार फिर बढने वाला है. अमरावती के लोग पहले ही बेरोजगारी और कोरोना के बाद छायी मंदी से बेजार है. ऐसे में संपत्ति कर की बढोत्तरी तत्काल रद्द की जाएं.