अमरावती

कपास उपज में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी

सही सलाह का इस्तेमाल

* किसानों ने गुणवत्ता वाले कृषि प्रोडक्ट पर जताया भरोसा
अमरावती/ दि. 17- भारत में महाराष्ट्र राज्य कपास का सबसे बड़ा उत्पादक है और राष्ट्रीय स्तर पर कपास उत्पादन में बड़े पैमाने पर योगदान देता आया है. भारतीय वस्त्र मंत्रालय (मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल) के अनुसार, कपास भारत में उगाई जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण व्यावसायिक फसलों में से एक है और कुल वैश्विक कपास उत्पादन का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा है. इन वजहों से महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में किसान कपास की खेती करते हैं. महाराष्ट्र के अकोला जिले के एक कपास उत्पादक, राजेंद्र चानेकर, ने पिछले साल की तुलना में कपास की उपज में काफी वृद्धि की.
राजेंद्र जी ने कहा, पिछले साल की तुलना में, एग्रोस्टार से समय पर सलाह और उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट की मदद से मेरी कपास की उपज में 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई. पिछले एक दशक में, भारत भर में 2.5 लाख से अधिक कपास किसानों ने एग्रोस्टार की सलाह सेवाओं और उच्च गुणवत्ता वाले कृषि प्रोडक्ट्स पर भरोसा जताया है. एग्रोस्टार की शिवांश वरायटी ने कम लागत और उच्च उपज के कारण कपास उगाने वालों किसानों के बीच बहुत लोकप्रियता हासिल की है. यह रस चूसक कीटों के प्रति उच्च सहनशीलता के लिए जानी जाती है. एग्रोस्टार का संचार एक जैविक खाद है जिससे फसल की जड़ों की ताकत और मिट्टी की जल धारण क्षमता बढ़ती है.

Related Articles

Back to top button