अमरावती

अनलॉक के बाद सब्जियों के दामों में 40 फीसदी इजाफा

बढते दामों से फूटकर विक्रेता भी हुए बेजार

अमरावती/दि.22 – कोविड संक्रमण की दूसरी लहर से काफी हद तक छूटकारा मिलने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई. लेकिन इसके साथ ही साग-सब्जियों के दरों में 30 से 40 फीसद की वृध्दि देखी जा रही है. क्योंकि बारिश का मौसम शुरू होने की वजह से बाजार में साग-सब्जियों की आवक घट गई है और आवक कम होने की वजह से दामों में इजाफा देखा जा रहा है. ऐसे में गृहिणियों का घरेलू बजट गडबडा गया है.
बता दें कि, कोविड संक्रमण की दूसरी लहर का कहर करीब तीन से चार माह तक चलता रहा. इस दौरान कोविड संक्रमित मरीजों सहित संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों की संख्या काफी अधिक रही. जिसकी वजह से लोगों में काफी हद तक भय और चिंता का माहौल था और संक्रमण की रफ्तार को नियंत्रित करने हेतु लगाये गये कडे लॉकडाउन की वजह से कई लोगों के व्यवसाय ठप्प हो गये थे. जिसके चलते सभी को बडे पैमाने पर आर्थिक नुकसान का सामना करना पडा. लेकिन विगत माह कोविड संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे सुस्त होनी शुरू हुई और लोगों ने राहत की सांस ली. पश्चात 1 जून से सरकार एवं प्रशासन द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई और अब लगभग पूरी तरह से अनलॉक हो चुका है. किंतु अनलॉक होने के साथ ही अचानक ही साग-सब्जियों के दामों में इजाफा होना शुरू हो गया. इसके पीछे दो वजहे बताई जा रही है. अनलॉक होने के साथ ही सभी होटल व रेस्टॉरेंट पूरी तरह से खुल गये है. साथ ही अब तक साग-सब्जियोें का प्रयोग करने से बच रहे आम नागरिकों द्वारा भी बाजार जाकर पहले की तरह साग-सब्जियां खरीद रहे है. जिससे साग-सब्जियों की मांग बढ गई है. वहीं दूसरी ओर बारिश का मौसम शुरू होते ही बाजार में साग-सब्जियों की आवक घट गई हे. इसके अलावा इन दिनोें पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार इजाफा होने की वजह से ढुलाई में लगनेवाला खर्च बढ गया है. जिसका सीधा असर साग-सब्जियों के दामों पर पड रहा है.

साग-सब्जियों की तुलनात्मक दरें (प्रति किलो)

सब्जियां      अनलॉक से पहले     अनलॉक के बाद
फुलगोभी             30 रू.                      50 रू.
भिंडी                  30 रू.                      60 रू.
पालक                 15 रू.                     30 रू.
प्याज                 20 रू.                     30 रू.
टमाटर               15 रू.                      20 रू.
मिर्ची                 40 रू.                      80 रू.
लहसून              120 रू.                    160 रू.
ककडी                20 रू.                       40 रू.
बैंगन                 20 रू.                       40 रू.

Back to top button