अमरावती

पुलिस आयुक्तालय में ४० पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पास पर

शहर के विविध पुलिसथानो में है कार्यरत

  • पुलिसकर्मियों पर की जाएगी कार्रवाई, सीपी आरती सिंह ने कहा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – शहर पुलिस आयुक्तालय में करिबन ४० पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पास पर आयुक्तालय अंतर्गत आने वाले विविध थानों में कार्यरत है. तत्कालीन पुलिस आयुक्त ने ड्यूटी पास पर ही इन कर्मचारियों की नियुक्ति की थी. किंतु अभी तक यह पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पास पर ही निभा रहे है. जिसमें अब इस ओर ध्यान जाने पर शीघ्र ही उन पर कार्रवाई की जाएगी.
शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत १० पुलिस थाने है. जहां प्रत्येक थाने से करीबन ३ से ४ पुलिसकर्मी ड्यूटी पास पर तैनात होने की जानकारी प्राप्त हुई है. जिसमें से कुछ पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पास पर ड्यूटी करते हुए परेशान हो गए है. कुछ कर्मचारियों ने संतोष व्यक्त किया अब नई पुलिस आयुक्त के निर्देशो में आने के पश्चात इन पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे निर्देश शहर पुलिस आयुक्त आरती सिंह (Commissioner Police Aarti Singh) ने दिए है.
तत्कालीन आयुक्त कार्यालय में तबादला होने के बाद भी उसी थाने में कार्यरत रहने वाले २३ पुलिसकर्मियों को तत्काल रिलीव करने के आदेश आयुक्त द्वारा दिए गए है. अगर यह पुलिसकर्मी रिलीव नहीं हुए तो संबंधित कर्मियों के साथ थानेदारों का भी वेतन काट लिया जाएगा. ऐसे आदेश आयुक्त द्वारा दिए जाने के बाद भी अब तक पुलिसकर्मी थानों में रिलीव नहीं हुए. ड्यूटी पास पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है. जिस पर आगे कार्रवाई की जाएगी. ऐसी जानकारी नवनियुक्त आयुक्त आरती सिंह ने दी है.

Back to top button