पुलिस गश्त दौरान 40 क्विंटल चावल जब्त
जब्त किया गया चावल सरकारी या निजी?
* आपूर्ति विभाग से मांगी गई रिपोर्ट
चांदूर रेल्वे/दि.2-31 जुलाई की रात पुलिस द्वारा लगाई गई गश्त के दरमियान तहसील के मांजरखेड कस्बा गांव के पास रात 11 बजे अशोक लेलँड कंपनी की मिनी गाडी नं. एमएच 27 बीएक्स 7692 से 40 क्विंटल के आसपास चावल पुलिस द्वारा जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार 31 जुलाई की रात 11 बजे पुलिस अपना कर्तव्य निभाते हुए गश्त लग रही थी, तभी तहसील के मांजरखेड कस्बा गांव के पास अमरावती से आर्वी की ओर आते हुए एक गाड़ी को पुलिस द्वारा रोका गया. पुलिस द्वारा गाडी की तलाशी लेने पर, गाडी में धान भरा होने की बात पुलिस के ध्यान मे आने पर पुलिस द्वारा गाडी के ड्राइवर से पूछताछ की गई. पुलिस को संदेह होने पर धान से भरी गाड़ी पुलिस स्टेशन लगाई गई. आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है. इस कार्रवाई में योगेश कडूकार,चंद्रकांत गाडे ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
गाड़ी में सरकारी चावल हैं या नहीं? इस के बारे में अन्न आपूर्ति विभाग को सूचित किया गया. उनके द्वारा रिपोर्ट पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-गजानन मेहत्रे, थानेदार,
चांदूर रेल्वे.