
* सोमैया ने किया दावा और स्वागत
* अमरावती और अकोला के भी हजारों मामले
अमरावती/ दि. 17-बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने दावा किया कि नायब तहसीलदार द्बारा जारी प्रदेश के 40 हजार के लगभग जन्म प्रमाणपत्र रद्द कर दिए गये हैं. सोशल मीडिया पर जारी संदेश में सोमैया ने दावा किया कि इन प्रमाणपत्रोें में अमरावती, अकोला, नागपुर में जारी हुए प्रमाणपत्र शामिल हैं. जिसकी संख्या हजारों में होेेने का दावा भी उन्होंने किया.
उल्लेखनीय है कि सोमैया ने बांग्लादेशी नागरिकों को जन्म प्रमाणपत्र जारी होेने की शिकायत प्रशासन से की थी. दस्तावेज लेकर वे तीन बार पिछले दिनों अमरावती आए थे. उन्होंने अंजनगांव और अचलपुर तहसीलों में भी आधे अधूरे और बोगस दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाणपत्र जारी होने का आरोप किया था. सोमैया के दावे और शिकायत के बाद प्रशासन ने कुछ लोगों के विरूध्द एफआईआर भी की थी. अब नायब तहसीलदार एनटी द्बारा जारी सभी प्रमाणपत्र रद्द किए जाने का दावा उन्होंने किया है. सोमैया ने प्रशासन के निर्णय का स्वागत किया है. बता दें कि सोमैया ने बोगस दस्तावेजों के आधार पर प्रमाणपत्र जारी होने की शिकायत की थी.