अमरावती

40 हजार हेक्टेअर क्षेत्र की फसलें हुई तबाह

26.36 करोड की डिमांड

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 20 – विगत जून, जुलाई माह में मेलघाट सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में अतिवृष्टि ने कहर बरपाया. जिसमें लगभग 40 हजार हेक्टेअर खेत की फसले तबाह हुई है. जिसके चलते एनडीआरएफ के निकषों के अनुसार किसानों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने 26 करोड 36 लाख 34 हजार 585 रुपयों की डिमांड की है. इस डिमांड का प्रस्ताव जिलाधिकारी ने संभागीय आयुक्त को पेश किया है. जिनके माध्यम से यह राज्य सरकार को भेजा जाएगा. जिला अधिक्षक कृषि अधिकारी के टीम के कृषि सहायक, राजस्व टीम के पटवारी और ग्राम विकास विभाग के ग्रामसेवक की टीम ने सर्वेक्षण करने के बाद खेती नुकसान की रिपोर्ट तैयार की है. जिसमें सूखे, बागायत व फल बागानों का समावेश है.
बता दें कि जिले में 25, 26 जुलाई को अतिवृष्टि हुई थी. जिसमें 549 गांवों के करीब 34 हजार 982 हेक्टेअर क्षेत्र खेती का 33 फीसदी से अधिक नुकसान हुआ है. यह रिपोर्ट जिला प्रशासन ने दी है. इस रिपोर्ट के अनुसार 34 हजार 814.89 हेक्टेअर सूखी (जिरायती) खेती बर्बाद हुई हैं. बागायती क्षेत्र 20.30 हेक्टेअर व फल फसल क्षेत्र 146.84 हेेक्टेअर हैं. इन सभी नुकसान के एनडीआरएफ के निकष के अनुसार मदद करनी है. इस मदद के लिए 23 करोड 97 लाख 30 हजार 86 रुपयों की जरुरत हैं. इस हेतू इतनी ही रकम की डिमांड सरकार के पास की गई है. इसके अलावा खेत जमीनों पर 3 इंच से अधिक दलदल जमने से 1 हजार 262 किसानों के 1 हजार 730 हेक्टेअर क्षेत्र की फसलें नष्ट हुई हैं. इसके ऐवज में 2 करोड 11 लाख 11 हजार 124 और जमीन खराब हो जाने से बाधित हुए 332 किसानों के 74.25 हेक्टेअर क्षेत्र खेत फसल के लिए 27 लाख 84 हजार 375 रुपयों की डिमांड की गई है.

Related Articles

Back to top button