अमरावती

आगामी 10 दिन रद्द रहेंगी 40 गाडियां

रायगड-झारसुगुडा में हो रहा नॉन इंटरलॉकिंग वर्क

नागपुर -/दि.22 बिलासपुर विभाग में रायगड-झारसुगुडा में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है, जिसके चलते मध्य रेल्वे नागपुर विभाग अंतर्गत चलने वाली 40 गाडियां आगामी 10 दिन रद्द रहेंगी. इसमें ट्रेन नंबर 12130 हावडा-पुणे एक्सप्रेस, 12129 पुणे-हावडा एक्सप्रेस, 12810 हावडा-सीएसएमटी व 12809 सीएसएमटी-हावडा एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी. इसी तरह 12860 हावडा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर तक और 12859 सीएसएमटी-हावडा एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी. 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस और 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर, 12262 हावडा-सीएसएमटी दुरंतो 23, 26, 27 व 28 सितंबर, 12261 सीएसएमटी-हावडा दुरंतो 24, 27, 28, 29 सितंबर को रद्द रहेगी. 12222 हावडा-पुणे दुरंतो 22, 24 व 29 सितंबर, 12221 पुणे-हावडा दुरंतो 24 व 26 सितंबर व 1 अक्तूबर को रद्द रहेगी. 22846 हटिया-पुणे एक्सपेे्रस 23, 26 सितंबर 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 25 व 28 सितंबर को रद्द रहेगी. 12880 बिलासपुर-एलटीटी 22, 26 व 29 सितंबर को, 12879 एलटीटी-बिलासपुर 24,28 सितंबर व 1 अक्तूबर को नहीं चलेगी. 20822 संत्रागाछी-पुणे एक्सप्रेस 24 सितंबर, 20821 पुणे-संत्रागाछी एक्सप्रेस 26 सितंबर को रद्द रहेगी. 1290 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 21, 22, 28 व 29 सितंबर को 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 23, 24, 30 सितंबर व 1 अक्तूबर को रद्द रहेगी. 22905 ओखा-शालीमार एक्सपे्रस 25 सितंबर को, 22906, 27 सितंबर को रद्द रहेगी. 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 21, 22 व 28 सितंबर को, वहीं 12152 शालीमार-एलटीटी 23, 24 व 30 सितंबर को रद्द रहेगी.

Related Articles

Back to top button