अमरावतीमहाराष्ट्र

5 समूह में 400 स्पर्धक

अमरावती साइकिल एसो. की स्पर्धा

* रविवार के आयोजन में हजारों के नकद इनाम
* कई विशेष प्रबंध, सुरक्षा को सर्वोच्च वरियता
अमरावती /दि.14- अमरावती साइकिल एसो. द्वारा आगामी रविवार 19 जनवरी को आयोजित द्वितीय विदर्भ स्तरीय भव्य साइकिल स्पर्धा के लिए प्रतियोगियों का शानदार प्रतिसाद मिला है. अब तक 5 समूह में 400 से अधिक एंट्री प्राप्त होने की जानकारी पीयूष क्षीरसागर ने दी. उन्होंने बताया कि, स्पर्धा के लिए विशेष प्रबंध किये गये हैं. पुलिस प्रशासन के अंतर्गत विभागों की अनुमति लेकर जूना बायपास एमआईडीसी रोड पर यह स्पर्धा 19 को सबेरे 6 से 10 बजे दौरान होगी.
* उम्र निहाय 5 समूह
पीयूष क्षीरसागर ने बताया कि, 12 वर्ष से कम, 15 वर्ष से कम, 18 वर्ष से कम, 21 वर्ष से कम और एक समूह खुले गट का रखा गया है. सभी समूह में तीन-तीन पुरस्कार रहेंगे. प्रथम 5 हजार, द्वितीय 3 हजार और तृतीय 2 हजार रुपए के इनाम रखे गये हैं. उन्होंने यह भी बताया कि, सलूजा सेलिबे्रशन लॉन के पास स्पर्धा का प्रारंभ होगा और आयु सीमा के वर्ग निहाय दूरी की साइकिल दौड है.
* सुरक्षा व स्वास्थ्य प्रबंध मजबूत
साइकिल सवारों की संपूर्ण सुरक्षा और मेडिकल हेल्प उपलब्ध रहेगी. इसके लिए एसो. को अनेक चिकित्सक सेवाएं दे रहे है. उसी प्रकार सभी को फिनिशर सर्टीफिकेट दिया जाएगा. नगद इनाम के अलावा ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी. अमरावती साइकिलिंग एसो. को उक्त आयोजन में दिशा संस्था और हव्याप्रमं की ड्रिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन का भी सहयोग प्राप्त है. आयोजन को सफल बनाने सर्वश्री सागर धनोडकर, लक्ष्मीकांत खंडागले, अतुल कलमकर, सचिन पारेख, विश्वजा वानखडे, मिखिलेश राठोड, सुष्मा जोशी, वीरेंद्र तरटे, प्रवीण जायस्वाल, पीयूष क्षीरसागर एवं संपूर्ण साइकिलिंग एसो. के सभासद योगदान कर रहे हैं.

 

Back to top button