अमरावतीमुख्य समाचार

सिनेट चुनाव के लिए दोपहर तक 400 नामांकन दाखिल

संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में नामांकन का आज का अंतिम दिन

अमरावती/दि.27-संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के सिनेट के लिए गुरूवार को दोपहर 4 बजे तक 400 से अधिक नामांकन दाखिल किए जा चुके थे. समाचार लिखे जाने तक अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी था. आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि रहने से कल इस चुनाव का चित्र स्पष्ट हो जाएगा. नूटा और शिक्षक मंच के बीच ही यह चुनाव होनेवाले है.
10 प्राचार्य, 10 पदवीधर विद्यार्थी, 10 प्राध्यापक, संस्था चालक के 6 प्रतिनिधि और विद्यापीठ के तीन शिक्षक ऐसे 39 सदस्यीय सिनेट है. इसके लिए चारो अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्र से गुरूवार को अंतिम दिन दोपहर 4 बजे तक 400 से अधिक लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. चार दिन पूर्व प्राचार्य फोरम ने 9 लोगों के नामांकन दाखिल किए थे. पश्चात अन्य चारो संवर्ग से नामांकन दाखिल किए गए. विद्यापीठ की तरफ से सिनेट सहित विद्वत परिषद और अभ्यासमंडल के चुनाव का कार्यक्रम पिछले सप्ताह में घोषित किया गया. गुरूवार 27 अक्तूबर की शाम 5 बजे तक नामांकन स्वीकारे जाने के बाद शुक्रवार 28 अक्तूबर को नामांकन की जांच कर उसी दिन वैध नामांकन की सूची घोषित होगी. 4 नवंबर तक नामांकन वापिस लेने की तिथि है. उसी दिन उम्मीदवारो की अंतिम सूची घोषित की जाएगी. पश्चात 20 नवंबर को मतदान और 22 नवंबर को मतगणना होकर चुनाव नतीजे घोषित किए जाएगे. 39 सदस्यीय सिनेट में प्राचार्य की 10 सीट है. लेकिन एक सीट के लिए नामांकन दाखिल न होने से अन्य 9 सदस्यो के लिए उम्मीदवार रहेंगे. विद्यापीठ के कार्यक्षेत्र वाले पांचो जिले में अनुसूचित जनजाति (एसटी) संवर्ग के लिए एक भी प्राचार्य नहीं है. इस कारण यह निर्वाचन क्षेत्र रिक्त है. पिछली बार भी इसी तरह का चित्र था. सिनेट के लिए नूटा और शिक्षक मंच आमने-सामने है. प्राचार्य फोरम द्वारा भी उम्मीदवार मैदान में उतारे जाने से चुनाव रोचक हो गए है. नूटा की तरफ से प्रा. डॉ. प्रवीण रघुवंशी, प्रा. प्रशांत विघे, प्रा.संजय तीडके, प्रा. जयंत इंगोले, प्रा. रवींद्र मुंद्रे, प्रा. डॉ. धुर्वे, प्रा. डॉ. अर्चना बोबडे, पदवीधर से कैलास चव्हाण, गजानन कडू, अविनाश गोरडे तथा शिक्षक मंच से अमोल ठाकरे, प्रा. प्रदीप खेडकर, प्रा. उत्पल टोंगो, प्रा. आशिष फुंडकर, प्रा. रक्षा श्रोती, प्रा. स्मिता देशमुख, प्रा. मिनल भोंडे, दिनेश खुडसाम और सुमित पवार के नामांकन दाखिल हुए है.

Related Articles

Back to top button