अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा क्षेत्र की 400 विधवा महिलाओं को मिलेंगे 10-10 हजार

मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने दी मंजूरी

अमरावती/दि.29– अमरावती महानगरपालिका अंतर्गत सभी विधवा महिलाओं को 10-10 हजार रुपए आर्थिक सहाय्य योजना को मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने मंजूरी प्रदान की. शहर की 18 से 55 आयु गुट वाली विधवा (एकल) महिलाओं को एक बार आर्थिक सहाय्य अंतर्गत 10 हजार रुपए की मदद दी जाएंगी. ऐसा मनपा आयुक्त ने बताया.
यह योजना केवल मनपा क्षेत्र अंतर्गत विधवा महिलाओं के लिए लागू रहेगी. जिसके लिए मनपा में महिला व बालविकास विभाग में आवेदन करना पडेगा. आवेदन के साथ निवासी प्रमाणपत्र, पति के मृत्यु का प्रमाणपत्र जोडना है. आर्थिक दुर्बल घटकों की विधवा महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती है. इसके लिए संबंधित महिला का बैंक अकाउंट रहना बंधनकारक है.
विधवा महिलाओं को उनके बच्चे व परिवार के निर्वाह में मदद व सामाजिक सुरक्षा की दृष्टी से उन्हें खुद के पैर पर खडा होने के लिए घरेलू उद्योग शुरु करने के लिए सहाय्य करने के उद्देश्य से यह योजना शुरु की गई है. 400 महिलाओं को इस योजना के तहत 10-10 हजार रुपए वितरित करने का नियोजन महानगरपालिका द्बारा किया गया है. ऐसी जानकारी भी मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने आज दी.

Related Articles

Back to top button