अमरावती/ दि.17 – आयुक्तालय क्षेत्र में सायबर अपराध रोखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से बडे पैमाने पर जनजागृति की जा रही है. बावजूद इसके लोग सायबर अपराधियों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की रकम गंवा रहे है. हाल ही में तारखेडा में रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति को डिस्ट्रीब्युटरशीप देने के नाम पर 40 हजार रुपए से ठगे जाने का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार भाजी बाजार के तारखेडा क्षेत्र में रहने वाले इरशाद अहमद खान को बीते 23 जुलाई से 29 अगस्त के दरमियान मोबाइल नंबर 8462090137, 7232955127, 9039903483, 8462090368 के अलावा कैनडा बैंक खाता नंबर 2653201010443 के खाता धारक ने फोन किया और इरशाद अहमद खान को बताया कि वह अयुर हेल्थ केअर से बात कर रहा है. उसे प्रोडक्ट बेचने के लिए डिस्ट्रीब्युटरशीप देनी है. उसके झांसे में आकर इरशाद अहमद खान ने अपनी मेहनत से जमा की 40 हजार रुपए की रकम उक्त मोबाइल धारक के बैंक खाते में जमा कर दिये, लेकिन मोबाइल धारक ने 40 हजार रुपए की रकम बैंक खाते में जमा होने के बाद इरशाद अहमद खान को कोई भी डिस्ट्रीब्युटरशीप नहीं दी. इरशाद खान व्दारा लगातार उपरोक्त नंबर पर संपर्क करने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर 16 सितंबर की शाम 7.30 बजे इरशाद अहमद ने सायबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. सायबर पुलिस ने धारा 419, 420, उपधारा 66 (ड) के तहत अपराध दर्ज किया है.