अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती में होगा 401 घंटे का वर्ल्ड रिकॉर्ड

* लगातार 18 दिन 18 रात चलेगा ‘हुनर की तलाश’ कार्यक्रम
अमरावती/दि.15– स्वराध्या एंटरटेनमेंट व मनीष पाटिल फाऊंडेशन द्वारा आयोजित ‘हुनर की तलाश’ यह विश्व कीर्तिमान रिकॉर्ड कार्यक्रम 18 दिन 18 रात लगातार चलनेवाला है. यह कार्यक्रम समर्पण प्रतिष्ठान निराधार महिला, दिव्यांग तथा वरिष्ठ अनाथ नागरिकों की सहायता के लिए आयोजित किया गया है.
अमरावती जिले का नाम विश्वस्तर पर ले जाने के लिए ‘स्वराध्या एंटरटेनमेंट’ के दिनकर तायडे स्वामिनी तायडे तथा उनकी संपूर्ण टीम यह वर्ल्ड रिकॉर्ड करनेवाली है. इस कार्यक्रम का लोकार्पण समारोह रविवार 10 अक्तूबर को नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने तायडे दंपति को शुभेच्छा दी. कार्यक्रम में वर्ल्ड रिकॉर्डिस्ट मनीष पाटिल, डॉ. मिलिंद माने, एड. भगवान लोणारे, दिलीप हटवार, जीतेंद्र बघेल, मयूर डहाके, गणेश बिजवे, ज्ञानेश्वर किरेकार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button