अमरावती में होगा 401 घंटे का वर्ल्ड रिकॉर्ड
लगातार 18 दिन 18 रात चलेगा कला का महाकुंभ
अमरावती /दि. 14– स्वराध्या एंटरटेनमेंट दिनकर तायडे, स्वामिनी तायडे और मनीष पाटिल फाऊंडेशन द्वारा आयोजित इंडियाज वर्ल्ड रिकॉर्ड 4 से 21 जनवरी तक लगातार 18 दिन 18 रात अंबानगरी में पहली बार 401 घंटे का वर्ल्ड रिकॉर्ड चलनेवाला है, ऐसी जानकारी आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि, अभियंता भवन में इस नॉन स्टॉप 18 दिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. समर्पण प्रतिष्ठान निराधार महिला दिव्यांग अनाथ कैंसर व देहदान, नेत्रदान जनजागृति के लिए पेड लगाओ, पेड जगाओ जनजागृति अभियान इस कार्यक्रम के माध्यम से चलाया जाएगा. नृत्य, गायन, वादन, मॉडेलिंग, नाटक, शेरोशायरी, पाककला, जिम्नास्टिक, योगा आदि कोई भी कला किसी में हो तो वे इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी कला प्रस्तुत कर सकेंगे. पत्रकार परिषद में बताया गया कि, यह कला प्रस्तुत करते समय कोई अपना ग्रुप अथवा एक साथ सहभागी हो सकते है. इसमें शामिल होनेवाले कलाकारों को इस कार्यक्रम में सहभाग लेने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र व मेडल दिया जाएगा. इसमें आयु की कोई भी शर्त नहीं है. आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने का आवाहन नागरिकों से किया है. पत्रकार परिषद में मनीष पाटिल, दिनकर तायडे, स्वामिनी तायडे, दिलीप हटवार, राजेंद्र ठाकरे, जितेंद्र बघेल, प्रभुदास फंदे, चंद्रकांत पोपट, गणेश बिजवे, पराग अंबडकर, मयूर डहाके उपस्थित थे.