11 वीं के प्रवेश के लिए 4011 छात्रों के प्रवेश निश्चित
अमरावती / दि. 26– मनपा क्षेत्र में केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया नुसार पहले राउंड में 4011 छात्रों के प्रवेश निश्चित हुए है. तथा और भी 12 हजार 169 प्रवेश की सीटें रिक्त है. इसलिए जिन छात्रों को प्रवेश मिला नहीं है, उनके लिए जल्द ही प्रवेश का सेकंड राउंड लिया जाएगा. मनपा क्षेत्र में कुल 65 कनिष्ठ महाविद्यालय है. इन महाविद्यालयों में छात्रों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया ली जा रही है. इसमें पहले राउंड में प्रवेश के लिए पात्र रहने वाले छात्रों की सूची 21 जून को प्रकाशित की गई थी. सूची में समावेश होने वाले 5155 छात्रों को 24 जून तक प्रवेश निश्चित करना आवश्यक था. इसके नुसार कला संकाय में 545, विज्ञान 2896, वाणिज्य 544 तथा एमसीवीसी के 24 ऐसे कुल 4011 छात्रों ने प्रवेश लिया है. इन सभी संकायों में अब भी 12,969 प्रवेश की सीटें रिक्त है. मनपा क्षेत्र में अनेक कनिष्ठ महाविद्यालयों में बडे पैमाने पर प्रवेश बाकी है. इसलिए जल्द ही प्रवेश का दूसरा राउंड लिया जाएगा, यह जानकारी ग्यारवीं प्रवेश समिति के समन्वयक प्रा.अरविंद मंगले ने दी.