अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यापीठ का 40 वां दीक्षांत समारोह 24 फरवरी को

ऑनलाइन उपस्थित रहेंगे राज्यपाल

* 41565 डिग्री का वितरण होगा
अमरावती/दि.10–  संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ का 40 वां दीक्षांत समारोह आगामी 24 फरवरी की सुबह 10 बजे विद्यापीठ में होगा. इस समारोह में 41565 पदवीधारक, पदविका व आचार्य पदवीकांक्षियों को अतिथियों के हस्ते सम्मानित किया जायेगा
इस समारोह में राज्यपाल तथा विद्यापीठ के कुलपति रमेश बैस ऑनलाइन उपस्थित रहेंगे. दीक्षांत समारोह में प्रत्यक्ष तरीके से केंद्रीय अनुदान आयोग के उपाध्यक्ष तथा अयोध्या निवासी दीपक श्रीवास्तव, राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री तथा पालक मंत्री चंद्रकांत पाटिल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें. राज्यपाल रमेश बैस ने अमरावती विद्यापीठ के 40 वें दीक्षांत समारोह की तारीख निश्चित करने के बाद ही कुलगुरू डॉॅ. मिलिंद बारहाते के मार्गदर्शन में दीक्षांत समारोह की तैयारी तेजी से शुरू है. सभी विभाग प्रमुख समारोह के अनुसार काम में लगे है. विशेषत: परीक्षा विभाग ने पदवी, पदविका व आचार्य पदवीकांक्षी की जानकारी इकट्ठा करने को गति मिली है.

पदवी का वितरण
– संलग्न महाविद्यालय के पदवीकांक्षी – 39,184
– विज्ञान व तंत्रज्ञान विद्याशाखा – 16,186
-वाणिज्य व व्यवस्थापन विद्याशाखा – 8627
– मानव विज्ञान विद्याशाखा – 9591
– आंतरविद्याशाखीय अभ्यास विद्याशाखा – 4780

– स्वायत्त महाविद्यालय के पदवीकांक्षी : 1929
– शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय 509
– शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय (एमव्हीपीएस) 130

डिप्लोमा प्रमाणपत्र – 244
विज्ञान व तकनीकी- 23
वाणिज्य व प्रबंधन -91
मानव विज्ञान – 09
आंतर विद्याशाखीय अभ्यास- 121

आचार्य पदवीकांक्षी – 208
विज्ञान व तकनीकी – 85
वाणिज्य व प्रबंधन- 29
मानव विज्ञान – 63
आंतर विद्याशाखीय अभ्यास- 31

Related Articles

Back to top button