अमरावती

अमरावती परिमंडल में बिजली ग्राहकों पर 41.12 करोड बकाया

विदर्भ में बिजली बिल की वसूली का अभियान तेज

* अवकाश के दिन बिजली बिल केंद्र शुरू
अमरावती/दि.28– विदर्भ में घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक श्रेणी के बिजली ग्राहकों की तरफ 183.84 करोड रूपए चालू व बकाया बिजली बिल रहने से वसूली अभियान तेज कर बकायादार ग्राहकों की बिजली आपूर्ति खंडित की जा रही है. अमरावती परिमंडल में बिजली ग्राहकों पर 41.12 करोड रुपए बकाया है. इस कारण बिजली ग्राहकों को बकाया बिल अदा कर सहयोग करने का आवाहन महावितरण कंपनी ने किया है. चालू व बकाया बिजली बिल अदा करना आसान होने के लिए नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, गढचिरोली,गोंदिया, भंडारा, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, अमरावती और यवतमाल जिले के महावितरण के अतिरिक्त बिजली बिल केंद्र शनिवार और रविवार सार्वजनिक अवकाश के दिन भी कार्यालयीन समय पर शुरू रखे जानेवाले है.

महावितरण के नागपुर प्रादेशिक विभाग ने वर्तमान स्थिति में घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक श्रेणी के बिजली ग्राहकों की तरफ 183.84 करोड रूपए बिजली बकाया है. इसमें अकोला परिमंडल में 63.85 करोड, अमरावती परिमंडल में 41.12 करोड, चंद्रपुर परिमंडल में 5.53 करोड, गोंदिया परिमंडल में 9.63 करोड और नागपुर परिमंडल में 63.71 करोड बकाया का समावेश हैं.
बिजली बिल नियमित अदा न होने से महावितरण की आर्थिक स्थिति गंभीर हो गई है. महावितरण का आर्थिक आधार केवल बिजली बिल की वसूली पर अवलंबित है. इस कारण बिजली ग्राहकों को चालू व बकाया बिल अदा कर सहयोग करने का आवाहन नागपुर प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी ने किया है.

Related Articles

Back to top button