अमरावती

जिले में ४६१.६ मिमी अब तक बरसी बारिश

  • औसत से ज्यादा हो रही बारिश

  • जलसंपदा विभाग की जानकारी

अमरावती/दि.२२– अमरावती जिले में बीते १ जून से २२ अगस्त तक औसतन ४६१.१ मिमी बारिश दर्ज की गई है. जबकि इस समय तक ४२३.१ मिमी बारिश दर्ज की जाती है. वहीं पश्चिम विदर्भ में अब तक ४३०.७ मिमी बारिश हुई है. यहां पर ३८७.२ मिमी बारिश इस समय तक दर्ज की जाती है. यह जानकारी जलसंपदा विभाग से प्राप्त हुई है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार अमरावती विभाग में बीते वर्ष २२ अगस्त तक १५५ मिमी यानि औसत से ज्यादा ९४.७६ फीसदी बारिश हुई थीं. लेकिन इस बार अमरावती जिले के धारणी तहसील में बीते १ जून से २२ अगस्त तक ५२७.२ मिमी बारिश की अपेक्षा होने पर ३५६.६ मिमी बारिश हुई है. जिसका प्रतिशत ६७ है. नांदगांव खंडेश्वर तहसील में ३९७.५ मिमी बारिश की अपेक्षा रहती है. यहां पर अब तक ५६६.३ मिमी बारिश दर्ज की गई है. चिखलदरा तहसील में ६३७ मिमी का औसत होने पर अब तक ४३०.३ मिमी बारिश दर्ज की गई है. अमरावती में अमरावतीत 455.9 मिमी (105.3 फीसदी), भातकुली 498.2 मिमी (136.1 फीसदी), चांदूर रेल्वे 407.7 मिमी (110.2 फीसदीे), तिवसा 366.9 मिमी (110.8 फीसदी), मोर्शी 480 मिमी (124.8 फीसदी), वरूड 500.7 मिमी (124.6 फीसदी), दर्यापूर 545 मिमी (185.2 फीसदी), अंजनगाव सुर्जी 452 मिमी (149.4 फीसदी), अचलपुर 377.8 मिमी (92.9 फीसदी), चांदूर बाजार 410.4 (150.9 फीसदी), और धामणगाव रेलवे तहसील में औसतन ४८० मिमी बारिश की अपेक्षा होने पर ४१०.४ मिमी (85.5 फीसदी) बारिश दर्ज की गई है.

Related Articles

Back to top button