अमरावती/दि. २ – इस समय शहर के अस्पतालों में रक्त की कमी महसूस हो रही है. युवा पीढि में रक्तदान का महत्व स्थापित करने और उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शहर में सामाजिक कार्य में हमेशा ही अग्रेसर रहने वाले समाजसेवी होटल व्यवसायी नितीन कदम के संकल्प एक हाथ मदद का नामक सामाजिक संगठन की ओर से कल रविवार को स्थानीय सुयोग मंगल कार्यालय में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के कई युवा उद्योजकों ने स्वयं स्फूर्ति से रक्तदान किया. सुबह ११ बजे से शुभारंभ हुए इस रक्तदान शिविर में ६१ दाताओं ने बढ-चढकर हिस्सा लेकर रक्तदान किया.
आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को नितीन कदम के हाथों प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. विशेष बात यह है कि संकल्प एक हाथ मदद का एक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष नितीन कदम ने भी स्वयं रक्तदान कर रक्तदाताओं में उत्साह बढाया. सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए अभियान में हिस्सा लेकर रक्तदान करना यह वक्त की जरुरत है. हमारे शरीर में सामान्य तौर पर पांच से सात लीटर खून रहता है. मनुष्य के शहर से ३५० मिली तक ही रक्त निकाला जाता है. जोकि केवल २४ से ४८ घंटे के अंदर शरीर से इतना रक्त निर्माण हो जाता है. रक्तदान से अपने रक्त की नियमित तौर पर जांच होती है. इसके कारण कई बीमारियों की पहली स्टेज में जानकारी मिलने की बडी सहायता मिलती है. नितीन कदम व्दारा आयोजित किये गए इस उपक्रम की उपस्थित मान्यवरों ने जमकर सराहना की. शहर के अन्य उद्योजकों ने भी इसी तरह की पहल करनी चाहिए, ऐसा मत व्यक्त किया गया. इस शिविर में नितीन कदम के अलावा परवेश कदम, मंगेश कदम, करुणा कदम, अक्षय डोलस, नयना देशमुख, वैभव देशमुख, गजानन महाजन, प्रतिक सवई, अमोल भटकर, सुनील पाताले, ऋतिक हिरोडे, प्रज्वल मोहोड, मोहन पंडित, देवांश मातोडे, डॉ.निकीता उचे, डॉ.निकीता ठाकुर, हरेश खान, भागवत गुडधे, समीर कडू, राहुल गवई, अमोल कुचे, सुरज नागपुरे, अमोल तेटू, प्रवीण सालवे, संतोष बद्रे, गजू लडके, सुधीर पावडे, रक्तदान समिति के महेंद्र भुतडा, उमेश श्राफ, शेखर खंडारे, निखिल राउत समेत संकल्प ग्रुप के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.