अमरावतीमुख्य समाचार

तापडिया सिटी सेंटर में 41 भाग्यवान ग्राहकों ने जीते सिल्वर मैडल

शहर के ज्वेलरी से लेकर कार शोरूम तक जुडे हैं

* खुशियों वाला त्यौहार सीजन 2
* उपहारो की बौछार से बार-बार आते हैं खरीददार
अमरावती/दि.8- शहर के एकमात्र मॉल तापडिया सिटी सेंटर में चल रहे खशियों वाला त्यौहार 2.0 में अब तक 6 सप्ताह में 31 हजार से अधिक ग्राहक सहभागी हुए है. इनमें से 41 भाग्यशाली ग्राहकों ने चांदी के सिक्के जीते हैं. जोकि हाईएस्ट शोपर्स ऑफ दि डे के तौर पर यह सिक्का जीते है. जिन भाग्यशाली विजेताओं ने चांदी के सिक्के जीते उनमें मुक्ता वरजौकर, सूर्यप्रकाश सूर्यवंशी, सुमित राठोड, सूरज चौधरी, रवि हरवानी, सरला पवार, सिवानी राठी, प्रमोद गुल्हाने, रहमत अली, सुरभी राठी, आशीर्वाद मोरे, धवन गुलकारी, निखिल भागवत, मो. डेनिश, प्रिय गुलवाडे, प्राजक्ता बिडकर, आदित्य राउत, अपूर्व वानखेडे, वंश भगत, कविता मंत्री, सईद अहमद, गंगाधर तिवाले, अक्षय जगताप, अरुण गणोरकर, नीलेश चांदुरकर, आदित्य गिरी, शुभम भेंडे, आयुष नेमाणी, मुकुंद देशमुख, अविन हडके, सुमित अग्रवाल, योगेश घुंडियाल समेत अन्यों का समावेश हैं. इन सभी का कहना है कि टीसीसी में इनाम जितना एक आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय अनुभव रहा है. वें दोबारा टीसीसी से खरीददारी करने का आनंद लेना चाहते है. इश खुशियों वाला त्यौहार के माध्यम से हमें टीसीसी में आने का और बार-बार आने का अब कारण मिल गया है.
टीसीसी एक ऐसा केंद्र बन चुका है. जहां पर आप खरीददारी के अनोखे अनुभव के साथ कई इनाम जीत सकते है. बुजुर्ग हो या जवान, छोटे बच्चे हो या परिवार, टीसीसी आकर हर एक व्यक्ति खुश हो जाता है. एक वर्ल्ड क्लास अनुभव के साथ यहां हर वर्ग के व्यक्ति के लिए खरीदी हेतु विविध प्रकार के ब्रांड्स के साथ वसतिुएं उपलब्ध है. कपडे, किराणा, डेकोर आइटम्स के साथ ही एक्सेसरीज और इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं की भी यहां खरीददारी का लुफ्त उठा सकते है.
शहर के साथ पूरे विदर्भ के पसंदीदा ब्रांड्स का खजाना टीसीसी में देखने मिल रहा है. जैसे कि पैंटालूम, रिलायंस ट्रेंड्स, रिलायंस स्मार्ट, रिलायंस डिजिटल, मिराज सिनेमाज, मिस्टर डी.आय.वाय., ईएबी, मार्किट 99, मेन्सवेयर ब्रांड्स में तस्वा, मान्यवर, लिवाइस, रेयर रैबीट, जैक एंड जोंस और ओनली, जॉन प्लेयर, इंडियन टेर्रेन, यूएस पोलो, एरो, पार्क अवेन्ये, मोंटे कार्लो, महिलाओं के लिए डब्लूए औरेलिए, बिबा, गो कलर्स, एनामोर, जीवामे, बैग्स और एक्सेसरीज में सफारी, लावी, वीआईपी, फुटवियर ब्रांड्स में स्केचेर्स, एडिडास, रिलायंस ट्रेंड्स फुटवियर, मेट्रो, मोजरिस, होम और टॉयज ब्रांड में लोफा, टॉयज शॉप बाय एस बी, मी एण्ड मॉम्स, सैलून और स्पा में केपेल्लो सलून, स्पा पैलेस और मस्ती जोन, स्केरी हाउस के साथ फूडकोर्ट में बर्गर किंग, केएफसी, डोमिनोस, पिज्जा हट, कामत, कैफे बॉलीवुड, फ्लेवर्स ऑफ अरेबिया, रूम फॉर डेजर्ट, ऐक्ट टू पॉपकॉर्न, टर्कीवाला आइस्क्रिम, जिलाटो आइस्क्रिम और रेस्टोरेंट में बाबीक्यू नेशन, क्लब 27, एजेंट जैकस बार और बहुत कुछ टीसीसी में सेवारत है.
टीसीसी की संचालिका अनुपमा लड्ढा ने कहा कि आम तौर पर लकी ड्रा स्कीम इस प्रकार बनाई जाती है कि जब तक लकी ड्रा निकलता है, आम आदमी इससे अनभिज्ञ रहता है. लेकिन टीसीसी में ऐसा नहीं होता. पिछले साल हमने सभी ग्राहकों के सामने और साथ ही फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मिडीया प्लेटफार्म के माध्यम से लाइव जाकर लकी ड्रा में ग्राहकों को सहभागी किया था. हमारे पिछले साल विजेता इस बात के गवाह है. टीसीसी ने खुले दिल से और पूरे जोर-शोर के साथ अनेक सेलेब्रिटीज और मान्यवरों की उपस्थिति में इन सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया था. इस साल भी इसी प्रकार का आयोजन होगा. तो इंतजार किस बात का है, इस मौके का फायदा उठाईये और टीसीसी के खशियों वाला त्यौहार 2.0 का हिस्सा बनिये और जी भरकर शॉपिंग किजिए. शायद आप ही इस साल के विजेता बन जाएं. टीसीसी उपभोक्ताओं को अद्वितीय इनामों को जीतने का मौका प्रदान करने के लिए उत्सुक है और इस त्यौहार को और भी यादगार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

खुशियों वाला त्यौहार 2.0 अंतर्गत सभी ग्राहक मॉल के किसी भी स्टोर से एक दिन में 999 रुपए या उससे अधिक की खरीदददारी कर लकी ड्रा का कूपन भड़ सकते है. इन कूपन का लकी ड्रा निकालकर कुछ भाग्यशाली विजेताओं को विशेष पुरस्कारों से हर दिन नवाजा जा रहा है. इसके अलावा कुछ बंपर प्राईज का भी उन्हें लाभ मिलेगा. यह बंपर प्राईज इस प्रकार है-
– मुरली टोयाोटा द्वारा ग्लान्जा कार
– क्लब महिंद्रा द्वारा सिंगापुर ट्रीप
– एकता आभूषण द्वारा सोने का सेट और सिल्वर क्वॉईन
– नंदा मोटर्स और राठी सुजुकी की ओर से जिक्सर बाइक
– टीवीएस की ओर से रेडिओन बाइक और जुपिटर स्कूटर
— करवा फर्नीचर की ओर से एक बेहतरीन सोफा सेट के साथ बेडरूम सेट (बेड और कबर्ड)
– रिलायंस डिजिटल की ओर से एक स्मार्ट टीवी
– पिनामाया महिंद्रा साइकिल हब की ओर से एक मॉडर्न साइकिल
– एक और लकी विजेता को मिलेगा सालभर मिराज सिनेमा पिक्चर देखने का मौका
इतना ही नहीं बल्कि हर दिन हाईएस्ट शॉपर ऑफ डे के 60 विजेताओं को एकता आभूषण की ओर से 60 चांदी के सिक्के दिए जा रहे है. इसके अलावा 15 भाग्यशाली विजेताओं को क्लब महिंद्रा के आलिशान रिसोर्ट में पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मनाने का मौका भी दिया जा रहा है. इनामो के साथ ग्राहकों के लिए एक और ऑफर भी उपलब्ध है. जिसमें 8555 रुपये की खरीददारी पर 8555 रुपये की सफारी ब्रांडेड केबिन सुटकेस सिर्फ 1555 रुपये में और 10990 रुपये की शॉपिंग पर 10990 की चेक इन सुटकेस केवल 1990 में दी जा रही है.

* नये लोगों से जुडने का मौक
एकता आभूषण अब एक ब्रांड बन चुका है. इसे किसी प्रकार के स्वतंत्र पहचान की जरुरत नहीं है. लेकिन एकता आभूषण केवल बडे लोगों का ब्रांड है, यह सोच बदलने के लिए हम टीसीसी के खशियों वाला त्यौहार 2.0 इस उपक्रम से जुडे हैं. एकता आभूषण इस त्यौहार में हर दिन सर्वाधिक खरीदी करने वाले पहले 60 ग्राहकों को चांदी के सिक्के भेंट दे रहे है. आयोजन के माध्यम से एकता आभूषण को अपने ब्रांड को आम से आम लोगों तक पहुंचाने का, उनसे मिलने का मौका मिल रहा है. टीसीसी में चल रहे इस आयोजन के चलते कई ग्राहकों ने इस दिवाली सोने और चांदी के आभूषण खरीदने प्रतिष्ठान को भेंट दी है. थैक्स टीसीसी.
राजेश अटलानी, संचालक
एकताआभूषण

लगातार दो सालों से जुडे हैं
टीसीसी शहर का एक सबसे बडा शोरूम हैं. जहां के किसी के किसी भी इवेन्ट में सहभाग लेना यह सभी के लिए एक बडी बात होगी. टोयोटा एक ऐसा ब्रांड है, जिसे न केवल ग्राहक जानते और पहचानते भी है. मुरली टोयोटा की शुरूआत अक्तूबर 2022 में हुई थी. इस नये शोरूम को नई पहचान दिलाने के साथ ही अब टोयोटा की गाडियां आम नागरिकों की पहुंच में यह बताने के लिए टीसीसी से अच्छा कोई मंच नहीं था. टोयोटा की 8 लाख की रेंज से फोरविलर गाडियां उपलब्ध है. टीसीसी न केवल प्रीमियम बल्कि ब्रांड शोरूम के रुप में जाना जाता है. इसीलिए हमने पिछले साल के अनुभवों को देखते हुए इस वर्ष भी खुशियों वाला त्यौहार 2.0 में दोबारा हिस्सा लेकर लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया हैं.
मोहन कलंत्री, संचालक
मुरली टोयोटा

* सुनहरा अवसर
टीसीसी अपने आप में एक बडा मॉल है. जहां एक ही छत के नीचे ग्राहकों को कई प्रकार की वैरायटी के साथ विविध प्रकार की वस्तुएं मिल रही है. जिसके कारण ग्राहकों का अब धीरे-धीरे इस ओर रुझान बढ़ने लगा है. ऐसे में क्लब महिंद्रा को यहां सहभागी होने का मौका मिला. इसके लिए मैं टीसीसी परिवार का आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही यहां हमें अपने ब्रांड को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए जो सहायता मिल रही है, वह केवल टीसीसी के कारण संभव हो पाया है.
अभिषेक खन्ना, संचालक
रिजनल हेट क्लब महिंद्रा

जिक्सर बाईक जीत सकते है
टीसीसी द्वारा आयोजित खशियों वाला त्यौहार 2.0 के माध्यम से नंदा मोटर्स व राठी सुझुकी की ओर से किसी एक लकी विजेता को जिक्सर बाईक जितने का मौका है. इस उत्सव में ग्राहक न केवल इनाम जीत सकते है, बल्कि अपनी पसंदीदा गाडी भी खरीद सकते है. हम केवल स्पॉन्सर के रुप में यहां सेवा दे रहे है. साथ ही हमे भी इस उपक्रम का लाभ मिल रहा है. जिसके कारण हम इस उपक्रम से जुडे है. इस माध्यम से व्यवसायिक रुप से हमें भी अधिकाधिक ग्राहकों से जुडने का, अपने प्रोडक्ट को अधिक लोगों तक पहुंचाने का अवसर मिल रहा है. इसके लिए हम टीसीसी का आभार व्यक्त करते हैं.
राहुल भाराणी,
जनरल मैनेजर, सुझुकी, नंदा मोटर्स

* टीसीसी से मिला बडा मंच
इतने बडे मंच पर अपने बिजनेस को प्रमोट करने का यह एक बेहतरीन अवसर है. इस आयोजन के साथ हमारे जुडाव से कई लोगों तक पहुंचने और खुद को विभिन्न स्तरों पर स्थापित करने में मदद मिली. हम ग्राहकों के बीच और अधिक पहचाने जाने लगे है. अन्यथा इतने लोगों तक इतने कम समय में पहुंचना संभव नहीं था. हमारे व्यवसाय के लिए इस आयोजन की खुशबू निश्चित रुप से लंबे समय तक रहेंगी. हमें खुशियों वाला त्यौहार 2.0 का हिस्सा बनाने टीसीसी के काफी आभारी हैं.
आशीष करवा, संचालक
करवा फर्नीचर प्लानेट

Related Articles

Back to top button